अमरावतीमुख्य समाचार

53 बांधों में 79 प्रतिशत पानी

रबी फसलों को पर्याप्त, किसानों को संतोष

अमरावती-/दि.30 जिले में भले ही औसत से थोडी कम बरसात दर्ज की गई, किंतु 53 बांध में लगभग 80 प्रतिशत जलसंग्रह रहने से रबी सीजन के साथ पेयजल की कोई समस्या नहीं होने वाली. सबसे बडा अपर वर्धा बांध लबालब है. वहां क्षमता से 97 प्रतिशत जलसंग्रह है. अन्य बांधों में भी भरपूर पानी होने से रबी सीजन में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा रहने की जानकारी अधिकारियों ने दी. जिससे गेहूं, चना, संतरा का आंबिया बहार और अन्य फसलों के उत्पादक किसान संतुष्ट हो गए हैं.
जिले के सभी प्रकल्प भरे हैं. उनमें शाहनूर, सापन, बोर्डी, चंद्रभागा, पंढरी, पूर्णा आदि बांध शामिल है. उसी प्रकार 45 छोटे प्रकल्प भी लबालब है. छोटे प्रकल्पों में 87 प्रतिशत जल संग्रह है.
चार्ट
* प्रकल्पों की स्थिति (दलघमी)
बांध जलसंग्रह प्रतिशत
अपर वर्धा 551.15 97.71
शहानूर 44.13 95.85
चंद्रभागा 40.7 97.83
पूर्णा 34.14 96.53
सपन 36.48 94.51
पंढरी 18.46 31.72
बोर्डी 1.93 35.54
45 लघुप्रकल्प 182.57 87.20

Related Articles

Back to top button