अमरावतीमुख्य समाचार

डीसीपीई में हुआ सातवां दीक्षांत समारोह

गणमान्यों के हाथों सम्मानित हुए मेधावी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन का सातवां पदवी वितरण समारोह शुक्रवार 16 जुलाई की सुबह संगाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रभारी कुलगुरू डॉ. विलास भाले की अध्यक्षता एवं फिजीकल एज्युकेशन एन्ड स्पोर्टर्स (तमिलनाडू) की कुलगुरू डॉ. शीला स्टीफन की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. ऑनलाईन तरीके से आयोजीत किये गये इस दीक्षांत समारोह में संस्था कार्यकारिणी के अध्यक्ष व संस्था के कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेशराव देशपांडे, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डीसीपीई के प्राचार्य डॉ. के. के. देबनाथ, उपप्राचार्य डॉ. एस. पी. देशपांडे तथा सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
इस अवसर पर आयोजन की प्रस्तावना प्राचार्य डॉ. के. के. देबनाथ द्वारा रखी गई एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रिया भारती, प्रियंका कुमारी तथा राजू मंडल को पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के हाथों बीपीएड की पदवी प्रदान की गई. साथ ही गणमान्य अतिथियों के हाथों अर्पित गाडगे व नामदेव कपिले को बीपीई, मल्लेश्वरी व लांबानी को बीए योगशास्त्र, रामकिशन व आकाश को बीए, सुषमा व राधिका को एमए, नेहा कोठारे व प्रिया पागृत को बीसीए, साना हरवानी व प्रांजली सरोदे को एमसीए, प्रतीक्षा ठाकरे व शुभांगी जांबे को एम.कॉम., कोमल को बीएससी तथा नीरज, वैभव व प्रगती को बी.व्होक. की पदवी प्रदान की गई. पश्चात आयोजन के अध्यक्ष डॉ. विलास भाले व प्रमुख अतिथी डॉ. शीला स्टीफन ने उपस्थित विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. इस समारोह में संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. विजय पांडे, डॉ. आरजू, डॉ. रोडे व प्रा. आशिष हाटेकर ने किया. आयोजन की सफलता हेतु संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके तथा पूर्व प्राचार्य डॉ. अरूण खोडस्कर सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों द्वारा महत प्रयास किये गये.

Related Articles

Back to top button