अमरावतीमुख्य समाचार

मनसे के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे सहित 8 गिरफ्तार

अमरावती/दि.23 – विगत 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुई हिंसा व तोडफोड की घटना को लेकर स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाने द्वारा मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे सहित कुल 8 लोगों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि, विगत शनिवार को अमरावती शहर में मुस्लिम समूदाय द्वारा त्रिपुरा की एक तथाकथित घटना को लेकर मोर्चा निकाला गया था. जिसमें कॉटन मार्केट चौक व वसंत टॉकीज परिसर में कई दुकानों में तोडफोड के साथ ही लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद इन घटनाओं का निषेध करने हेतु शनिवार 13 नवंबर को अमरावती बंद का आवाहन करने के साथ ही राजकमल चौराहे पर जबर्दस्त धरना प्रदर्शन किया गया. जिसने हिंसक मोड ले लिया. इस दौरान बडे पैमाने पर तोडफोड, पथराव तथा आगजनी की घटनाएं हुई. जिसे लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की धरपकड करनी शुरू की गई. इसी की तहत आज भादंवि की धारा 269, 270, 188, 143, 153 (अ)(ब) तथा मपोका की धारा 135 के तहत मनसे के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, वाहतुक सेना के जिला प्रमुख रावेल गिरी, शहर सचिव निखिल बिजवे, शहर उपाध्यक्ष सुरेश चव्हाण, सचिन बावनेर, मनविसे शहर उपाध्यक्ष पवन लेंडे, बडनेरा शहर अध्यक्ष गौरव बानते तथा शहर सचिव बबलू आठवले को नामजद करने के साथ ही गिरफ्तार किया गया है. इन सभी आरोपियों का स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button