2021 के पहले 6 माह में शहर में 8 हत्याएं
2019 में 9 और 2020 में 7 ‘मर्डर’ दर्ज थे आयुक्तालय में
-
सर्वाधिक 4 हत्याएं राजापेठ थाना क्षेत्र में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – आज 30 जून यानी वर्ष 2021 का आधा वर्ष खत्म हो रहा है और वर्ष 2021 के शुरुआती 6 महिने में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले 10 पुलिस थानों में दर्ज हुई हत्याओं की घटनाओं पर नजर डाले तो शहर पुलिस आयुक्तालय में अब तक दफा 302 के तहत हत्या के 8 मामले दर्ज किये गए. आयुक्तालय में सर्वाधिक 4 मामले राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में घटीत हुए है. इसके साथ ही इससे पूर्व के दो वर्ष यानी 2019 के शुरुआती 6 महिने के शहर पुलिस आयुक्तालय के क्राईम चार्ट पर नजर डाले तो 2019में हत्या के 9 मामले दर्ज हुए थे. जबकि पिछले वर्ष 2020 में हत्या के 7 मामले पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत दर्ज किये गए है.
अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में बडनेरा, फ्रेजरपुरा , गाडगे नगर, नागपुरी गेट, वलगांव, राजापेठ, कोतवाली, खोलापुरी गेट, भातकुली और नांदगांव पेठ इस तरह 10 पुलिस थानों का समावेश है.इन 10 पुलिस थानों में जनवरी से 30 जून तक दफा 302 के तहत दर्ज हुए अपराधों के मामलों पर नजर डाले तो बडनेरा, फ्रेजरपुरा, वलगांव और राजापेठ थाना क्षेत्र में 8 ‘मर्डर’ दाखिल हुए है. जिनमें फ्रेजरपुरा व वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में प्रति 1, बडनेरा थाना क्षेत्र में 2 और सर्वाधिक हत्या के 4 मामले राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत दर्ज किये गए है. अगर पिछले 3 वर्ष में शहर पुलिस आयुक्तालय में शुरुआती 6 महिने में दर्ज हुए हत्या के मामलों पर नजर डाले तो इसमें कोई ज्यादा फर्क नहीं दिखाई देता. 2019 में 9 और पिछले वर्ष 2020 में शुरुआती 6 महिने में हत्या के 7 मामले दर्ज हुए है. 2019 में बडनेरा थाना क्षेत्र में 1, गाडगे नगर में 2, राजापेठ में 2, कोतवाली में 1 और खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में 2 इस तरह कुल हत्या के 9 मामलों का समावेश है. वहीं पिछले वर्ष 2020 के शुरुआती 6 महिने में शहर पुलिस आयुक्तालय में दर्ज दफा 302 के मामले में फे्रजरपुरा में 1, नागपुरी गेट में 2, वलगांव 1, राजापेठ 1, कोतवाली में 1 और भातकुली थाना क्षेत्र में 1 इस तरह कुल 7 हत्या के मामले दर्ज हुए थे.
-
तीन वर्ष में शुरुआती 6 माह में दर्ज हत्याएं
पुलिस थाना 2019 2020 2021
बडनेरा 01 0 02
फ्रेजरपुरा 01 01 01
गाडगे नगर 02 00 00
नागपुरी गेट 00 02 00
वलगांव 00 01 01
राजापेठ 02 01 04
कोतवाली 01 01 00
खोलापुरी गेट 02 00 00
भातकुली 00 01 00
नांदगांव पेठ 00 00 00
कुल 09 07 08
-
पुलिस आयुक्त ने आरोपियों पर कसी नकल
शहर पुलिस आयुक्तालय में बढती हत्याओं की घटनाओं को देखते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आरोपियों पर नकल कसने की दिशा में ठोस कदम उठाएं. उन्होंने शहर में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने के साथ ही हमेशा अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले 98 आरोपियों को शहर से तडीपार किया है. वहीं 3 हिस्ट्रीशिटरों को एमपीडीए के तहत जेल में स्थानबध्द कर रखा है.