नांदगांव पेठ के 8 सुपुत्रों का महाराष्ट्र पुलिस दल में चयन
कड़ी मेहनत का फल, कापड़े परिवार के तीन बेटों का समावेश
अमरावती/दि.19- कड़ी मेहनत और लगन के चलते नांदगांव पेठ के आठ युवकों का महाराष्ट्र पुलिस दल में चयन हुआ है. इनमें कापड़े परिवार के तीन बेटों का समावेश है. सभी युवक सामान्य परिवार के हैं. माता-पिता का सपना पूरा करते हुए गांव का नाम भी इन युवकों ने रोशन किया है.
जिन युवकों का पुलिस दल में चयन हुआ है, उनमें मयूर कापड़े अमरावती ग्रामीण, सूरज देशमुख नागपुर शहर, योगेश कापड़े नागपुर शहर, धीरज डोंगरे अमरावती ग्रामीण, गोकुल दारोकर अमरावती ग्रामीण, सूरज कापड़े मुंबई शहर, नीरज कापड़े मुंबई शहर और शुभम गभणे की मुंबई शहर पुलिस दल में नियुक्ति हुई है. संवेदनशील गांव के रुप में पहचाने जाने वाले नांदगांवपेठ के इन आठ सुपुत्रों द्वारा हासिल की गई सफलता प्रशंंसनीय है.
गांव के लिए अभिमानास्पद
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से नांदगांवपेठ के आठ युवकों का पुलिस दल में चयन हुआ है. यह गांव के लिए अभिमानास्पद बात है. गांव के अन्य विद्यार्थियों ने इन युवकों का आदर्श लेकर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए और नांदगांव पेठ का नाम रोशन करना चाहिए.