अमरावतीमुख्य समाचार

लोहे का फाटक गिरने से 8 वर्षीय बालक की मौत

हमालपुरा परिसर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२५ – घर के सामने खेलते समय 8 वर्षीय बालक पर अचानक लोहे का गेट पडने से उसकी मृत्यु हुई. यह घटना कल बुधवार को दोपहर हमालपुरा में घटीत हुई. निशांत अशोक जाधव यह मृत बालक का नाम है. जो मणिबाई गुजराती स्कूल में अंग्रेजी माध्यम का छात्र था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हमालपुरा में रहने वाले अशोक जाधव के घर का बांधकाम शुरु है. साथ ही घर पर ही कारागिर बुलाकर लोहे की खिडकियां बनाने का काम शुरु है. कारागिर ने लोहे का गेट बनाकर रखा था. खिडकियां बनाने का काम जाधव के घर पर शुरु रहते समय कल बुधवार को दोहपर जाधव का 8 वर्षीय बेटा निशांत अचानक परिसर के कुछ छोटे बच्चों के साथ खेल रहा था. उसका धक्का गेट को लगा जिससे गेटा निशांत के माथे पर आकर गिर गया. जिससे निशांत गंभीर जख्मी हुआ. यह देख निशांत के साथ खेलने वाले बच्चे होहल्ला मचाने लगे. उनकी आवाज सुनकर निशांत की मां, पिता और पडोसी दौड पडे. निशांत को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती किया. डॉक्टरों ने इलाज शुरु किये, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. यह जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल जाकर पंचनामा किया और मृत निशांत के रिश्तेदारों का बयान लेकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. आज सुबह जिला अस्पताल के शव घर में पोस्टमार्टम के बाद निशांत के शव को अंत्यसंस्कार के लिए उसके परिजनों के हवाले किया गया. इस घटना से हमालपुरा परिसर में शोक लहर व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button