
मुंबई/दि.20- अमेरिका की फैशन डिजाइनर की तकनीक चुराकर उसकी 80 करोड से धोखाधडी करने के मामले में मांटुगा पुलिस ने मुंबई और इटली के रहनेवाले 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मांटुगा के निवासी प्रदीप मुरारीलाल शर्मा की शिकायत में कहा गया कि जनवरी 2017 से जून 2023 दौरान मुंबई की शीला बूलचंदानी और विवेकानंद बुलचंदानी और उनके सहयोगियों ने उनसे यह फ्रॉड किया. जिसमें इटली के व्हेलेंटिनो लुडोविको, व्हेलेंटिना एस. पी. ए. कंपनी, पियर पिचिओली, सिल्व्हिया फारिसाटो, जकोपो व्हेंटुरिनी सहित मुंबई के शीला बुलचंदानी व विवेक बुलचंदानी सहित अन्य कर्मचारियों के विरद्ध धोखाधडी, षडयंत्र रचना, धमकाना और विनयभंग का केस दर्ज किया है.