अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में उष्माघात के 80 मरीज

41 डिग्री से अधिक तापमान

* आज-कल में बारिश की भी संभावना
अमरावती/दि.18- पश्चिम विदर्भ के सभी भागों में पारा 41 डिग्री पार रहने के साथ अगले दो दिनों तक तापमान की यही स्थिति कायम रहने की संभावना मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने आज और कल अमरावती संभाग और चंद्रपुर, गडचिरोली में अनेक स्थानों पर हल्की बरसात व थंडरस्टार्म की संभावना जताई है. उन्होंने रविवार से पारे में 2-3 डिग्री का उछाल का अनुमान व्यक्त किया. इस बीच अस्पताल सूत्रों के अनुसार अमरावती में उष्माघात के 79 मरीज का अस्पतालों में उपचार चल रहा है. यवतमाल में सर्वाधिक 156 लोगों को लू लगने के कारण अस्पताल में दाखिल करना पडा. अमरावती में आज पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रा. बंड के अनुसार नैरुत्य मानसून अंदमान समुद्र में पहुंचने की अनूकुल स्थिति है. कम दबाव की द्रोणिय स्थिति विदर्भ से लेकर तमीलनाडू तक बनी है. अगले दो दिनोें तक विदर्भ के अधिकतम तापमान में बदल नहीं होगा. जलवायु शुष्क रहेगी. 22 से 25 मई दौरान विदर्भ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

* उष्माघात के बढ रहे मामले
इस बीच विदर्भ में सभी स्थानों पर तेज गर्मी के कारण उष्माघात के शिकार लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है. अमरावती में 79, यमवमाल में 156, वर्धा में 167, बुलढाणा में 16, नागपुर में 66, चंद्रपुर में 92, गडचिरोली में 9, वाशिम तथा भंडारा में 2-2 लोगों को तेज लू लगने के कारण अस्पताल में दाखिल करना पडा. यह आंकडा सतत बढ रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से फिर अपील की है कि, दोपहर में बहुत जरुरी होने पर ही घरों से बाहर निकले. उधर बताया गया कि, तेज धूप में काम करनेवाले श्रमिकों को लू लगने की आशंका अधिक है. अत: लू से बचने की सलाह दी जा रही है.

 

 

Back to top button