* विक्रेता कैसे देगा क्षतिपूर्ति, एमपीडीए लगाना अन्यायपूर्ण
अमरावती/दि.30– महाराष्ट्र फर्टिलाइजर पेस्टिसाइड्स, सिड्स डिलर्स असो. के आवाहन पर 2 नवंबर से आयोजित तीन दिवसीय हडताल में अमरावती जिला असो. भी सहभागी होगा, यह ऐलान अध्यक्ष मिलिंद इंगोले ने किया. उन्होंने बताया कि जिले की 800 से अधिक कृषि केंद्र दुकानें इस आंदोलन में सहभागी होगी और तीन दिन बंद रहेगी. इंगोले ने अमरावती मंडल को बताया कि सरकार ने कृषि केंद्र संचालकों पर बीज और कीटनाशक खराब निकलने पर क्षतिपूर्ति देने उसी प्रकार गुंडे, बदमाशों पर लगाए जाते एमपीडीए के प्रावधान नए कानून में किए हैं. इसका पूरे प्रदेश में प्रखर विरोध हो रहा है. विरोध स्वरुप 2 नवंबर से 3 दिनों तक राज्य में सभी बिक्री केंद्र 100 प्रतिशत बंद रहेंगे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विनोद तराल पाटिल के पत्रक का हवाला दिया और बताया कि राज्य के हजारों कृषि केंद्र संचालकों के विरोध में किए जा रहे प्रावधान के खिलाफ मुख्यमंत्री से लेकर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे तक बात पहुंचा दी गई है, फिर भी सरकार नए प्रावधानों को लेकर अडी है. मुंडे से गत दिनों पंढरपुर में 10 हजार कृषि सामग्री विक्रेताओं ने निवेदन किया था. किंतु सरकार नहीं मान रही इसलिए अब आंदोलन के सिवा चारा नहीं है. अमरावती में आंदोलन सफल रहने का दावा भी अध्यक्ष इंगोले ने किया. शहर में 75 से अधिक कृषि केंद्र गुरुवार से शनिवार तक बंद रहेंगे.