महाराष्ट्रमुख्य समाचार
825 किलो कांदा बेच किसान गया खाली हाथ
सोलापुर/ दि. 25 – पिछले कुछ दिनों से प्याज उत्पादक किसानों की परेशानी का चित्र प्रदेश में देखने मिल रहा है. 17 फरवरी को सोलापुर मंडी में 500 किलो प्याज बेचने पर किसान को मात्र 2 रूपए का चेक दिया गया था. यह घटना ताजा रहने के बावजूद एक और किसान के साथ ऐसा ही वाकया हुआ. यहां 825 किलो प्याज बेचने पर भी उत्पादक कृषक खाली हाथ रह गया. हमाली, तौलाई, वाहन खर्च सभी पैसे काटने पर उलटे किसान पर 1 रूपया चढ गया. किसान ने भी व्यापारी के हाथ में वह एक रूपया थमाया और खाली हाथ लौटा. इस किसान का नाम बंडू भांगे है. सोलापुर शेतकरी स्वाभिमानी संगठन के जिलाध्यक्ष विजय रणदिवे ने एक रूपया घाटे की किसान की पट्टी सोशल मीडिया पर जारी की है. उल्लेखनीय है कि किसान प्याज निर्यात की अनुमति मांग रहे है. सरकार ने निर्यात पर बंदी लगा रखी है.