जिले में ८७ नये संक्रमित मिले
४ बच्चों सहित २८ महिलाओं व ५५ पुरूषों की रिपोर्ट पॉजीटिव
अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – जिले में गुरूवार को दोपहर तक रैपीड एंटीजन(RAPID ANTIGEN) टेस्ट के जरिये ८७ लोग कोरोना पॉजीटिव(CORONA POSITIVE) पाये गये. जिनमें ४ बच्चों सहित २८ महिलाओें व ५५ पुरूषों का समावेश रहा. इसके साथ ही अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ७ हजार ८९३ हो चुकी है. जिसमें से बीती रात तक १७५ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं ५ हजार ८९८ मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके है. साथ ही इस समय १ हजार ८२० एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में अमरावती के शहरी क्षेत्र से ५७ तथा ग्रामीण क्षेत्रों से ३० लोगों की रैपीड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी मिली है. ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक १० पॉजीटिव मरीज नांदगांव खंडेश्वर से पाये गये.
यवतमाल में ३ की मौत, ११७ नये संक्रमित मिले
यवतमाल जिले में विगत २४ घंटों के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. वहीं ११७ नये पॉजीटिव मरीज पाये गये है. इसके साथ ही यवतमाल जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या ४ हजार ४६४ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक १३२ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं ३ हजार २५५ मरीजों को डिस्चार्ज मिलने के चलते १ हजार २८१ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित पाये गये ११७ मरीजों में वणी के २३, दिग्रस के १३, नेर के ९, घाटंजी ६, पुसद के ३, आर्णी के ४, उमरखेड के २, पांढरकवडा के २, कलंब के २, महागांव के २ तथा दारव्हा के १ मरीज का समावेश रहा.
अकोला में २ की मौत, ८१ नये संक्रमित
इस समय अकोला जिले में कोरोना का संक्रमण थमने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे. यहां पर शुक्रवार ११ सितंबर को २ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. वहीं आरटीपीसीआर जांच में ८१ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही अकोला में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ५ हजार २१८ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक १७५ संक्रमितों की मौत हो चुकी है. यहां के सरकारी मेडिकल कालेज की वीआरडीएल द्वारा रिपोर्ट में २८ महिलाओं व २३ पुरूषों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इन लोगों में qपजर के ७, दापुरा व बडी उमरी के ६-६, नागे लेआउट के ५, श्रावगी प्लॉट, बार्शिटाकली व रेडवा के ४-४, कौलखेड, मलकापुर, गणेश नगर व रिंगरोड के ३-३, खडकी, जवाहर नगर व पींपलगांव चांभारे के २-२ तथा आदर्श कालोनी, आलंदा, आगर, शिवणी, मुर्तिजापूर, ख्रिश्चन कालोनी, अन्वी मिर्जापुर, छोटी उमरी, मरोडा,सिंदखेड, जीएमसी, डाबकी रोड, पुराना शहर, कुलंगा बु., सुधीर कालोनी, वृंदावन कालोनी, बेलखेड, गौरक्षण रोड, जठारपेठ, गोरेगांव, दत्त कालोनी, देवी खदान, योगी चौक, पारस, चान्नी, आरटीओ रोड व जामवसू के १-१ व्यक्ति का समावेश रहा. वहीं शुक्रवार को चिखलदराा निवासी ७५ वर्षीय पुरूष तथा पुराना शहर के पोला चौक निवासी ७० वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बुलडाणा में १ की मौत, ८९ नये संक्रमित
विगत तीन दिनों से बुलडाणा में रोजाना १५० से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. वहीं विगत २४ घंटों के दौरान यहां ८९ लोगों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी. इसके साथ ही बुलडाणा में विगत २४ घंटों के दौरान खामगांव निवासी ८३ वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो जाने से कोरोना की वजह से मरनेवालों की संख्या ६१ हो गयी है. विगत २४ घंटों के दौरान संक्रमित पाये गये लोगों में खामगांव के १५ व मलकापुर के १७ मरीजों का समावेश रहा. इसके अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों से भी संक्रमित मरीज पाये गये.