-
अब तक 2 लाख मरीजों की हुई है जांच
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१२ – जिले में इस समय कोरोना संक्रमण का आलेख लगातार बढ़ रहा है और इस वक्त एक्टीव पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या 778 पर जा पहुंची है, जिनमें 88 मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में इन गंभीर स्थिति वाले मरीजों का सघन चिकित्सा के तहत रखा गया है.
ज्ञात रहे कि विगत दो सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमा एक बार जबरदस्त तरीके से गतिमान दिखाई दे रहा है. वस्तुत: जिले में कोरोना का संक्रमण विगत 10 माह से फैला हुआ है और स्वास्थ्य महकमा इस दौरान पूरा समय कार्यरत रहा, किंतु सितंबर माह के बाद संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आ गई थी, ऐसे में काम का बोझ काफी घट गया था, वहीं अब जनवरी माह के अंत से कोरोना संकमितों की संख्या में एक बार फिर जबरदस्त तरीके से इजाफा होता दिखाई दे रहा है.विगत 10 माह की कालावधि के दौरान जिले में कुल 1 लाख 99 हजार लोगों की कोवड टेस्ट की जा चुकी है, जिसमें से 1 लाख 98 हजार 231 लोगों को कोरोंटाईन किया गया. साथ ही अब तक 1 लाख 90 हजार 118 लोग अपनी आयसोलेशन की अवधि को पूर्ण कर चुके हैं. वहीं 7 हजार 812 लोगों को अब भी आयसोलेशन में रखा गया है. ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा विगत 10 माह के दौरान 10 फरवरी तक कुल 1 लाख 87 हजार 672 लोगों के थ्रोट स्वैब को जांच हेतु भिजवाया गया है, जिसमें से 1 लाख 63 हजार 89 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 23 हजार 835 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. जिसमें से इस समय 688 मरीजों की स्थिति बेहद सामान्य है, वहीं 88 मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि जिले में अबतक 22 हजार 630 मरीज कोविडमुक्त हो चुके हैं. यह कुल संक्रमितों की तुलनाा में 95 पीसद है, जिसे काफी हद तक राहतकारी और सुखद स्थिति माना जा सकता है.
-
जिले में 3 हजार 120 बेड उपलब्ध
जिले में इस समय कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु कुल कुल 3 हजार 120 बेड उपलब्ध हैं, इसमें से 14 कोरोना अस्प तालों में 797 बेड, 6 डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर सेंटरों में 351 तथा 21 डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटरों में 1972 बेड की उपलब्धता है. इसके साथ ही सभी स्थानों पर दवाइयों का भी भरपूर स्टॉक उपलब्ध कराया गया है, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से निपचा जा सके.
-
विद्यापीठ की लैप में जांचे गये 87 हजार 354 सैम्पल
विगत दस माह की कालावधि के दौरान संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब द्वारा अब तक करीब 87 हजार 354 थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 12 हजार 570 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. वहीं पीडीएमसी की लैब में कुल 5 हजार 22 सैम्पल जांचे गये, जिनमें से 1 हजार 716 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इसके अलावा निजी लैब में 6 हजार 462 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें से 1 हजार 869 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटिव रही.