देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कर्नाटक सीमा पर 88 लाख जब्त

कार की लोहे की पेटी में रखी थी कैश

अक्कलकोट/दि.6- तहसील के तोलणुर गांव मेें चेकपोस्ट पर एक कार एमएच-13/सीयू-7545 की डिक्की से लोहे की पेटी से बडी रकम जब्त की गई है. यह क्षेत्र महाराष्ट्र-कर्नाटक का सीमांत क्षेत्र है. कर्नाटक में दो दिन बाद विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. ऐसे में 88 लाख की कैश वहां ले जाए जाने की आशंका पुलिस ने जताई है. समाचार लिखे जाने तक कार चालक और उसमें सवार लोग कैश को लेकर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाएं थे. चेक नाके के गार्ड ने रकम लेकर दो पंचों के सामने अक्कलकोट दक्षिण थाने के पुलिस के हवाले की. आयकर विभाग को सूचित किया गया है. यह कार्रवाई अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे, अपर अधीक्षक हिम्मत जाधव और एसडीपीओ राजेंद्र सिंह गौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक महेश स्वामी, हेंड कॉस्टेबल पांढरे, अजय भोसले और घोडके ने की.

Back to top button