महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश में 9 करोड 2 लाख वोटर

जत्रा का आरंभ

* एकसाल में कम किये 10 लाख से अधिक नाम
* अंतिम मतदाता सूचियां जारी
* चुनाव आयोग व्दारा जानकारी
मुंबई दि.6 – चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के सभी शहरों और गांवों में स्थानीय स्वराज्य संस्था से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची तैयार कर ली है. इन सूचियों में प्रदेश के नए युवा वोटर, दिव्यांग, तृतियपंथी सभी का समावेश किया गया है. यह सूची गत 26 दिसंबर तक अपडेट होने की जानकारी प्रदेश चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने दी. उन्होंने बताया कि, गत वर्ष जनवरी से लेकर दिसंबर दौरान मिली आपत्ति और आवेदन के अनुसार 10 लाख से अधिक वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं. अब प्रदेश में कुल 9 करोड 2 लाख 85 हजार 801 वोटर हैं. जिसमें 4 करोड 71 लाख 35 हजार 999 पुरुष, 4 करोड 31 लाख 45 हजार 67 महिलाएं एवं 4,735 किन्नर वोटर शामिल हैं.
* 1 करोड 72 लाख युवा वोटर
देशपांडे ने आयुवर्ग के हिसाब से भी वोटर्स के आंकडे उपलब्ध करवाये है. जिसके मुताबिक 18 से 19 आयु के वोटर्स की संख्या 8,35,833 हैं. 20 से 29 वर्ष आयु के 1 करोड 70 लाख 22 हजार से अधिक वोटर्स हैं. 30 से 39 आयुसीमा के 2 करोड 9 लाख 62 हजार 154, 40 से 49 आयुसीमा के 1 करोड 98 लाख 51 हजार 337 वोटर हैं. 50 से 59 आयुसीमा के वोटर्स की संख्या 1 करोड 48 लाख 44 हजार 363 हैं.
* 80 वर्ष से अधिक 31 लाख वोटर
70 से 79 वर्ष आयुसीमा के 52 लाख 32 हजार 929 वोटर्स हैं. 80 वर्ष से अधिक आयु के 31 लाख 9 हजार 853 वोटर्स पंजीकृत किये गए हैं. देशपांडे के मुताबिक मतदाता नाम पंजीयन हेतु विविध शिविर के आयोजन किये गए. जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला. चुनाव आयोग ने असुरक्षित आदिवासी गुट प्रवर्ग के पात्र लोगों के 100 प्रतिशत वोटर पंजीकृत किये है. उन्होंने बताया कि, प्रारुप मतदाता सूची जारी करने के बाद मिले आवेदन और आपत्तियों पर निर्णय कर अंतिम वोटर लिस्ट जारी की गई है. दूसरे शब्दों में कहे, तो चुनाव के लिए तैयार है.

Related Articles

Back to top button