
मुंबई दि. 18 -गत दो दिनों से प्रदेश में अनेक स्थानों पर बेमौसम बरसात हो रही है. बिजली गिरने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई. जिसमें परभणी जिले के 5 लोगों का समावेश है. अन्य 5 लोग घायल हुए है. उनका उपचार चल रहा है. परभणी, पूर्णा, गंगाखेड तहसील में ओलावृष्टि के कारण फसलोें का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है.
गंगाखेड अंतर्गत उखली में बिजली गिरने से बालासाहब बाबूराव फड (60), परसराम गंगाराम फड (40) की मृत्यु हो गई. राही बाई बाबूराव फड (75) और सतीश सखाराम नरवाडे (29), राजेश किसन नरवाडे (35) जख्मी हो गए. मिर्जापुर जंगल में बिजली गिरने से आबादी केशव नाहटकर की मृत्यु हो गई. सोनपेठ तहसील में ओंकार भागवत शिंदे 15 साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. जबकि उसकी मां द्बारकाबाई घायल हो गई. ऐसे ही सोनपेठ तहसील अंतर्गत खडी पिंपलगांव में हरिभाउ सोपान कदम के खेत में बिजली गिरने से दो बैलों की जान चली गई. सायखेडा में एक भैस और एक बकरी गाज की चपेट में आने से मर गई. उखली बु. में बिजली गिरने से नीता गणेश सावंत की मृत्यु हो गई. जबकि शीला विष्णु सावंत जख्मी हो गई. गत दो दिनों से बारिश के कारण फसलों का बडा नुकसान हो रहा है.