अमरावतीमुख्य समाचार

जिला बैंक के चुनाव से 9 ने अपने कदम खींचे वापिस

 अब मैदान में बचे हैं 94 प्रत्याशी

  • कल नामांकन वापिस लेने का अंतिम दिन

  • और भी कुछ प्रत्याशियों के नामांकन हो सकते हैं वापिस

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक का चुनाव आगामी 4 अक्तूबर को होने जा रहा है. इस बैंक के 21 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 105 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन प्रस्तुत किये गये थे. वहीं गत दो रोज के दौरान कुल 9 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस लिये है. वहीं नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि कल बुधवार 22 सितंबर की है और 22 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन वापिस लिये जा सकते है. इसके बाद 23 सितंबर को मैदान में डटे रहनेवाले प्रत्याशियों के नामों की सूची जिला बैंक के निर्वाचन निर्णय अधिकारी द्वारा घोषित की जायेगी. इसके साथ ही जिला बैंक के चुनाव की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट होगी और पैनलों की घोषणा होने के साथ-साथ पैनलों के अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा हो जायेगी.
वहीं इससे पहले गत रोज एससी-एसटी प्रवर्ग के संतोष कोल्हे तथा क-1 (व्यक्तिगत) प्रवर्ग से दिनकर गायगोले सहित अभय गावंडे, पूजा आमले, वासुदेव सुरजुसे, प्रिया निकम, विद्याधर मेटकर व परीक्षित पाटील इन 9 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापिस लिये गये. ऐसे में अब चुनावी मैदान में कुल 94 दावेदार है. जिनमें से कल दोपहर 3 बजे तक कौन-कौन अपने नामांकन वापिस लेता है तथा कौन-कौन मैदान में डटा रहता है, यह स्पष्ट हो जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, बैंक के लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रोें में दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या है. वहीं कुछ सीटों पर अभी से ही आमने-सामने की टक्कर होना तय दिखाई दे रहा है. किंतु दो संचालक पद रहनेवाले महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लडने की इच्छूक 13 महिलाओं का समावेश है. जिसकी वजह से इस निर्वाचन क्षेत्र में दावेदारी के लिए भी कडी प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही है और किस उम्मीदवार को किस पैनल से प्रत्याशी बनाया जाये, इसे लेकर सहकार नेताओं द्वारा अच्छी-खासी माथापच्ची की जा रही है.

Related Articles

Back to top button