अमरावती/दि.४ – विदर्भ व मध्यप्रदेश के अलावा विश्रोली बांध परिसर में हो रही अतिवृष्टि हो रही है. जिसके चलते चांदुरबाजार तहसील के पूर्णा प्रकल्प विश्रोली बांध के ९ गेट पूरी तरह से खोल दिए गए है. पूर्णा प्रकल्प के ९ गेटों से २० सेमी से पानी छोडा जा रहा है.
ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस थाने के निरीक्षक पंकज दाभाडे ने पूर्णा नदी तट पर स्थित गांव के नागरिकों को सुरक्षित स्थलों पर जानेे का आह्वान किया है. वहीं नदी क्षेत्र में नहीं घूमने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक अमरावती जिले सहित विदर्भ में ११ सितंबर तक अधिकांश जगहों पर हलके और मध्यम स्वरूप की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. कल ५ सितंबर को अमरावती, चंद्रपुर, गडचिरोली जिले के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश और शेष विदर्भ में बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश होने के आसार है. ६ सितंबर को विदर्भ के चंद्रपुर, गडचिरोली, नागपुर, वर्धा, यवतमाल जिले में मूसलाधार बारिश, ७ सितंबर को अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल में मूसलाधार, ८ को अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, नागपुर, वर्धा में मूसलाधार बारिश होने के आसार जताए गए है.