पहले दिन 9 नामांकन उठाए गए, कोई दाखिल नहीं
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव
अमरावती/दि.5- अमरावती विभाग स्नातक (पदवीधर) निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरु हो गई है. पहले दिन कुल 9 नामांकन उठाए गए, लेकिन किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. नामांकन उठाने वालों में प्रहार के किरण अर्जुनदास चौधरी और आम आदमी पार्टी की भारती दाभाडे का समावेश हैं.
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2023 की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार 5 जनवरी से शुरु हो गई है. पहले दिन कुल 9 नामांकन उठाए गए. लेकिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है. विभागीय आयुक्त कार्यालय के चुनाव विभाग से पहले दिन पांडूरंग तुकाराम ठाकरे (निर्दलीय), भारती दाभाडे (आप), अनिल ठवरे (निर्दलीय), एड. धनंजय धोटे (निर्दलीय), शरद प्रभाकर झांबरे (निर्दलीय), विद्याधर उर्फ भैयासाहब मेटकर (निर्दलीय), संदीप देवीदास गावंडे (निर्दलीय), अरुण रामराव सरनाईक (निर्दलीय) और किरण अर्जुनदास चौधरी (प्रहार) ने नामांकन उठाए है. इच्छूक उम्मीदवार कार्यालयीन समय तक नामांकन उठा सकते है. लेकिन नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक है. यह नामांकन प्रक्रिया गुरुवार 5 जनवरी से 12 जनवरी तक की जाने वाली है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है. पश्चात 13 जनवरी को नामांकनों की जांच होगी. तत्पश्चात 16 जनवरी तक नामांकन पिछले लिए जा सकेंगे और उसी दिन उम्मीदवारों की सूची घोषित होगी. 30 जनवरी को सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान होगा. 2 फरवरी को मतगणना होगी.