अमरावतीमुख्य समाचार

जेईई मेन्स में चमके ‘शिखर’ के 9 विद्यार्थी

लगातार चौथे वर्ष शिखर ने कायम रखी अपनी ‘टॉप’ पोजीशन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – राष्ट्रीय स्तर पर स्थित रहनेवाले आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित अभियांत्रिकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश हेतु ली जानेवाली परीक्षा के लिए स्थानीय शिखर एज्युकेयर द्वारा विद्यार्थियों से तैयारी करवाते हुए उनका मार्गदर्शन किया जाता है और प्रतिवर्ष शिखर एज्युकेयर के अनेकों विद्यार्थी इस परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते है. इसके तहत विगत तीन वर्षों के दौरान करीब 10 विद्यार्थियों का आईआईटी व 15 विद्यार्थियों का एनआईटी में चयन हो चुका है. वहीं इस वर्ष ली गई जेईई मेन्स की परीक्षा में शिखर एज्युकेयर के 9 छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग हासिल की है. जिसके जरिये अमरावती के शिक्षा क्षेत्र में शिखर एज्युकेयर एक बार फिर सबसे उंचे शिखर पर अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा.
इस वर्ष ली गई जेईई मेन्स की परीक्षा में शिखर एज्युकेयर की सान्या अग्रवाल (एआईआर-2576), कृतिका अग्रवाल (एआईआर-2610), यशोधन टिंगणे (एआईआर-3302), प्रथम भूत (एआईआर-10239), पीयूष गावडे (एआईआर-11553), मैथिली भूयार (एआईआर-13101), प्रणय शर्मा (एआईआर-13189), अदिती भूतडा (एआईआर-15881), कुशिका अग्रवाल (एआईआर-19035) तथा अथर्व बेलगमवार (एआईआर-15475) ने शानदार उपलब्धि हासिल की है. इन सभी सफल छात्र-छात्राओें ने अपनी उपलब्धि व सफलता का श्रेय शिखर एज्युकेयर के संचालक विक्रम खेतान सहित विषयतज्ञ शिक्षकों एवं अपने परिजनों को दिया है. वहीं प्रा. विक्रम खेतान सहित शिखर एज्युकेयर के विषयतज्ञ शिक्षकों द्वारा सभी सफल छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया है.
इस उपलब्धि की जानकारी साझा करने के साथ ही शिखर एज्युकेयर के संचालक प्रा. विक्रम खेतान ने बताया कि, शिखर एज्युकेयर में जेईई परीक्षाओं को लेकर मार्गदर्शन करनेवाले सभी शिक्षक खुद आईआईटी से उत्तीर्ण है. इसी तरह वैद्यकीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ली जानेवाली नीट की परीक्षा तथा बायोलॉजी विषय हेतु पेशे से डॉक्टर रहनेवाले अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है. इसके साथ ही शिखर एज्युकेशन द्वारा 8 वीं, 9 वीं व 10 वीं के फाउंडेशन कोर्सेस तथा 11 वी व 12 वीं की नियमित परीक्षाओं के साथ ही इंजिनिअरींग व मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button