स्विमिंग पुल में डूबकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत
ठेकेदार ने जिम्मेदारी से झाडा पल्ला

* बच्चे की गलती बताई
मुंबई/दि.28 – भाईंदर के इंद्रलोक परिसर स्थित मीरा भाईंदर मनपा के क्रीडा संकुल में बने स्विमिंग टैंक में तैरते समय ग्रंथ मुथा नामक 9 वर्षीय बच्चे की गत रोज सुबह डूब जाने के चलते मौत हो गई. यह बच्चा इस स्विमिंग टैंक में तैराकी सिख रहा था. ऐसे में इस घटना के बाद स्विमिंग टैंक में सुरक्षा को लेकर रहनेवाली लापरवाही पर भाईंदर परिसरवासियों द्वारा तीव्र संताप व्यक्त किया जा रहा है. इस घटना को लेकर मीरा भाईंदर मनपा ने स्विमिंग टैंक के व्यवस्थापक व ठेकेदार को नोटिस जारी की थी. जिस पर संबंधितों ने खुलासा व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लिया है. बल्कि 9 वर्षीय बच्चे की गलती बताते हुए उसे खुद अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया है.
इस घटना को लेकर स्विमिंग टैंक के ठेकेदार की ओर से जारी किए गए खुलासे में कहा गया है कि, स्विमिंग टैंक में तैरनेवाले सभी लोगों को जीवनरक्षक साधन यानि फ्लोटेशन एड्स दिए गए थे. लेकिन ग्रंथ मुथा ने खुद ही अपने फ्लोटर को बाहर निकाल दिया था और वह टैंक में तैरने हेतु उतरा था. हालांकि इस खुलासे से यह स्पष्ट होता है कि, बिना लाईफ गार्ड के स्विमिंग टैंक में तैरनेवाले लोगों की वहां मौजूद सुरक्षा रक्षकों द्वारा अनदेखी की जाती है. जिसके चलते टैंक के मैनेजर व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जोर पकड रही है.