जिला वकील संघ के चुनाव में 90.65 प्रतिशत मतदान
सुबह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक हुआ मतदान
* मतगणना शाम 5.30 बजे से
अमरावती/दि.29– जिला वकील संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, ग्रंथालय सचिव और 7 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आज हुए चुनाव में कुल 90.65 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 से 4 बजे तक हुए मतदान के बाद अब शाम 5.30 बजे से मतगणना की जानेवाली है.
जिला वकील संघ के चुनाव के लिए अध्यक्ष के रूप में एड. शिरिष जाखड, एड. गजेंद्र सदार के बीच मुकाबला है. इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए एड. इमरान नुरानी, एड. एन.डी. राउत, एड. एन.एस. तिखिले, सचिव पद के लिए एड. वसुसेन देशमुख, एड. उमेश इंगले, ग्रंथालय सचिव के लिए एड. मोहन किल्लेकर और एड. अभिषेक निस्ताने के बीच सीधी टक्कर है. इसके अलावा 7 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए एड. पीयूष डहाके, एड. वैशाली गजभिए, एड. कुशल करवा, एड. सुदर्शन पिपलगांवकर, एड. शेख मुबाशीर शेख बशीर, एड. रसिका उके, एड. भूमिका वानखडे, एड. पंकज यादगिरे और एड. किरण यावले मैदान में है. सभी उम्मीदवारों ने जीत के लिए जोरशोर से प्रचार किया. आज सुबह 11 बजे से मतदान की शुरूआत हुई. 4 बजे तक संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया में कुल 1337 वकील मतदाताओं में से 1212 मतदाताओं ने मतदान किया. इस तरह कुल 90.65 प्रतिशत मतदान हुआ. इस चुनाव में 350 के करीब महिला वकील मतदाता है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीबन 400 मतदाता बढे है. अब मतदान प्रक्रिया होने के बाद शाम 5.30 बजे से मतगणना की शुरूआत होनेवाली है. यह मतगणना देर रात तक चलने की संभावना है. मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में एड. नंदकिशोर कलंत्री और सह चुनाव अधिकारी के रूप में एड. सतीश बोरकर, एड. चंदन शर्मा, एड. शहजाद नैयर और एड. अंबरिश देशमुख जिम्मेदारी संभाल रहे है.