-
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी मंजुरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात करते हुए अमरावती जिले के मुख्य व आंतरजिला रास्तों के विकास हेतु निधी दिये जाने की मांग करते हुए बडनेरा के रेलवे उड्डान पूल के निर्माण व फोन लेन विस्तारीकरण हेतु चर्चा की. जिसे सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने बडनेरा आरओबी व हाईवे के फोन लेन विस्तारीकरण हेतु 90 करोड रूपये की निधी दिये जाने को मंजूरी प्रदान की. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा के पति व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा भाजपा सांसद व अभिनेता सनी देओल भी उपस्थित थे.
इस समय केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ चर्चा करते हुए सांसद नवनीत राणा ने अमरावती-बडनेरा मिनी बायपास रेल्वे क्रॉसिंग पर उडान पुल बनाने ेहेतु 128 करोड रूपये, बडनेरा में पहले से अस्तित्व में रहनेवाले उडान पुल के पास नये उडान पुल का निर्माण करने हेतु 64.33 करोड रूपये, अमरावती-अचलपुर रास्ते पर नरखेड रेलवे ट्रैक पर स्थित उडान पुल के समानांतर नये रेलवे उडान पुल का निर्माण करने हेतु 94 करोड रूपये, मोर्शी रेल्वे स्टेशन से सिंभोरा रास्ते पर पुल का निर्माण करने हेतु 15 करोड रूपये, खडगा-जामगांव-माणिकपुर-तिवसा घाट रास्ते पर पुल का निर्माण करने हेतु 4.50 करोड रूपये, मालखेड-भानखेड-कोंडेश्वर रास्ते के कांक्रीटीकरण हेतु 40 करोड रूपये दिये जाने की मांग की. इन सभी मांगों को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा बेहद सकारात्मक प्रतिसाद दिया गया और तुरंत ही बडनेरा मिनी बायपास पर रेलवे उडान पुल के निर्माण व सडक के चौपदरीकरण हेतु 90 करोड रूपये की निधी मंजुर की. जिसके लिए सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया.