महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हिंगोली में 17.83 लाख का 90 किलो गांजा जब्त

तेलंगणा से फत्तेपुर लायी गई थी गांजे की खेप

हिंगोली /दि.12- समीपस्थ वसमत शहर के पास फत्तेपुर के एक खेत में स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने गुरुवार 11 जनवरी को तडके तीन बजे छापा मारकर 17.83 लाख रुपए मूल्य का 90 किलो गांजा जब्त किया. गांजे की खेप को तेलंगणा से लाया गया था और इसे फत्तेपुर परिसर के खेत में छिपाकर रखा गया था. इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ वसमत ग्रामीण पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Back to top button