चार माह दौरान प्राकृतिक आपदा में हुई ९० लोगों की मौते
-
जारी माह में ही २० लोगों की जाने गयी
-
वर्षाजनीत हादसों में ६८ ने दम तोडा
-
इन दिनों लगातार बढ रहे नदी-नालों में डूबने से मौत के मामले
अमरावती /प्रतिनिधि दि.२९ – जारी माह में आये दिन जिले के किसी न किसी इलाके से लोगों, विशेषकर युवाओं व छोटे बच्चों के नदी-नालों व तालाबों में डूबकर मारे जाने के मामले काफी बडे पैमाने पर सामने आ रहे है. विगत सप्ताह में ऐसा एक भी दिन नहीं बीता, जब जिले के किसी न किसी इलाके से लोगों के नदी-नाले की बाढ के पानी में बह जाने और डूबकर मौत हो जाने की खबरें सामने न आयी हो. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश की वजह से सभी नदी-नालोें में जलस्तर बढा हुआ है और कई स्थानों पर हालात बाढसदृश्य है. बता दें कि, विगत जून माह से अब तक वर्षाजनीत हादसों की वजह से अमरावती जिले में ६८ लोगों की मौत हो गयी. जिसमें से कई लोगों की मौत गाज की चपेट में आने और बाढ के पानी में बह जाने की वजह से हुई है. वहीं जारी माह में अमरावती जिले में २० लोग अलग-अलग स्थानों पर नदी-नालों या तालाब में नहाने के समय पैर फिसलकर पानी में बह गये. जिसके चलते उनकी मौत हो गयी. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, ऐसे लोगों में युवाओं और बच्चों की संख्या सर्वाधिक है. जारी सप्ताह में ऐसे करीब पांच मामले सामने आये है. जिनमें १ महिला सहित करीब १० बच्चों व युवाओं की पानी में डूब जाने की वजह से मौत हो गयी. जारी सप्ताह में ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जब जिले में कहीं से इस तरह की कोई खबर न आयी हो.