अमरावतीमुख्य समाचार

युवक के बैंक खाते से 90 हजार की नगद उडाई

आधार कार्ड का किया क्लोनिंग

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 19 – जिले में सायबर अपराधियों का जाल फैलते जा रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से सायबार अपराधों पर रोक लगाने के लिए जनजागृति की जा रही है. बावजूद इसके लोग सायबर अपराधियों के शिकार हो रहे है. हाल ही में परतवाडा थाना क्षेत्र में एक युवक के बैंक खाते से आधार कार्ड क्लोनिंग कर 90 हजार रुपए से अधिक रकम निकाले जाने की जानकारी सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार सायबर अपराधी ने परतवाडा में रहने वाले युवक के गुजरी बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक खाते से 16 हजार 900 रुपए 8 अगस्त को उडा लिये. यहीं नहीं तो शिकायतकर्ता युवक के एचडीएफसी बैंक खाते से उसी दिन 7 बार 10-10 हजार रुपए की रकम कुल 70 हजार रुपए आधार सिस्टम के जरिये मेल आईडी का उपयोग कर फिंगर प्रिंट के आधार पर कुल 91 हजार 900 रुपए उडा लिये. दोनों बैंक खातों से रकम गायब होेने के बाद युवक ने परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. परतवाडा पुलिस ने धारा 379, 66, 66 (सी), 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button