मुख्य समाचारविदर्भ

टैक्स के बोझ से 900 छबी गृह बंद

सरकार का कर का भार और दर्शक संख्या भी कम

* एक्झीबिटर्स एसो. ने मांगा अनुदान
नागपुर /दि.17– सिनेमा घरों की संख्या दिनोंदिन कम होती जा रही है. महाराष्ट्र में लगातार कम होते दर्शक तथा सरकारी टैक्स के भार से 900 छबी गृह बंद हो गये हैं. अब किसी तरह पूरे राज्य में केवल 400 सिनेमा घर चल रहे हैं. ऐसे में सिनेमा ओनर्स एण्ड एक्झीबिटर्स एसो. के अध्यक्ष नितिन दातार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन दिया है. दातार ने कहा कि, सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को राज्य शासन द्वारा अनुदान दिया जाना चाहिए.
* अन्य व्यवसाय की अनुमति दें
दातार ने मुख्यमंत्री को सौंपे निवेदन में अनुदान के साथ-साथ यह भी डिमांड उठाई कि, सिनेमा घरों के स्थान पर मॉल बनाने या अन्य व्यवसाय की अनुमति दी जानी चाहिए. दातार ने आशंका जतायी कि, ऐसे ही चलता रहा, तो अगले दो वर्षों में राज्य के सभी सिनेमा घर बंद हो जाएंगे. एक भी बाकी नहीं रहेगा.
* 1400 टॉकीज थी
महाराष्ट्र में कुछ वर्ष पहले 1400 छबी गृह कार्यरत थे. एक के बाद एक छबी गृह बंद होते चले गये. जिसके कारण अब मुश्किल से 400 छबी गृह बचे हैं. एक्झीबिटर्स एसो. का आरोप है कि, इन दिनों अल्पसंख्या में प्रेक्षक आते हैं. उसी प्रकार सरकार का ट्रैक्स का बोझ कायम है. जिससे सिनेमा घर का मैंटनंस, बिजली, पानी बिल, लेबर का वेतन आदि का खर्च निकालना भारी हो रहा है. कई सिनेमा गृह आखिरी सांसें गिन रहे हैं. हिंदी और मराठी फिल्मों की संख्या भी पहले जैसी नहीं रही. इसलिए अब उन्हें चालू रखने के लिए अनुदान मिलना चाहिए. दातीर ने दो माह का अल्टीमेटम शासन को दिया है.

 

Back to top button