अमरावतीमुख्य समाचार

आज फिर 906 की रिपोर्ट पॉजीटिव

  •  6 संक्रमितों की हुई मौत

  •  509 को मिला डिस्चार्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 23 – गुरूवार 25 फरवरी को जिले में कोरोना की रफ्तार दोबारा बढ़ती दिखाई दी, जब गुरूवार को 906 पॉजीटिव पाये गये. वहीं गुरूवार को एक दिन के दौरान जिले में 6 संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 32 हजार 831 पर जा पहुंची है,. साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों का आंकड़ा 487 पर पहुंच गया है.
इसके अलावा गुरूवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 509 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 27 हजार 764 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 4 हजार 580 है, जिसमें से 1249 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 2387 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 944 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं. जिले के लिहाज से सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि अब तक डबलिंग रेट यानि मरीजों की संख्या दोगुनी होने में 266 दिनों का समय लग रहा था, वहीं अब डबलिंग रेट 105 दिनों पर आ गया है.  हालांकि राहत वाली बात यह भी है जिले में रिकवरी रेट यानि मरीजों के ठीक होने का प्रमाण 84.57 फीद है और कोरोना मृतकों का प्रमाण मात्र 1.48 फीसदी पर सीमित है.

Related Articles

Back to top button