अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में एक ही दिन में ९१२ नये संक्रमित मिले

  • यवतमाल में फूटा कोरोना बम, एक साथ ४२३ की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

  • अमरावती में १६ व यवतमाल में ५ संक्रमितों ने तोडा दम

  • कोरोना संक्रमण को लेकर हालात दिनोंदिन हो रहे बिकट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२  – इस समय अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेहद बिकट हो चले है. गत रोज जहां अमरावती जिले में १८७ नये संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही एक दिन के दौरान १६ संक्रमितों की मौत हुई, वहीं संभाग के यवतमाल जिले में २४ घंटे के दौरान रिकॉर्ड ४२३ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है तथा ५ संक्रमितोें की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके साथ ही वाशिम में १०७ व बुलडाणा में १४५ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट एक ही दिन के दौरान पॉजीटिव आयी है. ये अब तक के सर्वाधिक आंकडे कहे जा सकते है. वहीं किसी समय कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बन चुके अकोला जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ सुस्त हुई है. यहां पर गत रोज कोरोना के ५० नये संक्रमित पाये गये. वहीं एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान कोविड अस्पताल में मौत हुई. इस तरह गत रोज पांच जिलोंवाले अमरावती संभाग में कोरोना के ९१२ नये संक्रमित पाये गये, वहीं एक दिन के दौरान २३ संक्रमितोें की मौत हुई.

अमरावती में भयावह हो रहे हालात

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती में कोरोना संक्रमण के लिहाज से हालात बेहद भयावह होते जा रहे है. अमरावती में अब रोजाना १५० से २०० नये मरीज मिलना मानो आम बात हो गयी है. वहीं बीते ४८ घंटों के दौरान करीब २८ लोग कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड चुके है. गुरूवार १० सितंबर को १२ कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई थी, वहीं शुक्रवार की देर रात तक १६ लोगों द्वारा इलाज के दौरान दम तोड दिये जाने की जानकारी सामने आयी है. इसके साथ ही अमरावती में अब कोरोना के चलते मरनेवालोें की संख्या १९१ हो गयी है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अब तक यह माना जा रहा था, कि कोरोना संक्रमण की वजह से अधिक आयुवाले एवं वयोवृध्द लोगोें की ही मौत हो रही है, लेकिन विगत कुछ दिनों से कम आयुवर्ग वाले लोगों की भी कोरोना संक्रमण की वजह से जान गयी है. साथ ही रोजाना जो नये संक्रमित मरीज पाये जा रहे है, उनमें कई छोटे बच्चों का भी समावेश रहता है. ऐसे में हालात को पूरी तरह से बिकट कहा जा सकता है.
बता दें कि, गत रोज अमरावती में १८७ संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ७ हजार ९९३ हो गयी है. जिसमें से अब तक कुल ६ हजार ३५ संक्रमित मरीज कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके है. वहीं इस समय १ हजार ७६७ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर इलाज चल रहा है.

 यवतमाल में एक साथ ४२३ की रिपोर्ट पॉजीटिव

गत रोज यवतमाल जिले में एक ही दिन के दौरान रिकॉर्ड ४२३ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. यह एक दिन के दौरान कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही यवतमाल में कुल संक्रमितों का आंकडा ५ हजार २४७ पर जा पहुंचा है. वहीं गत रोज यवतमाल जिले में ५ संक्रमित मरीजोें की इलाज के दौरान मौत हो गयी. ऐसे में यवतमाल जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्या १४३ हो गयी है. हालांकि यवतमाल जिले में अब तक ३ हजार ५७२ मरीजोें को कोरोना मुक्त घोषित करते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज दिया जा चुका है, वहीं इस समय १ हजार २१० एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

नेर में कोरोना से तीसरे भाई की भी मौत

जिले के नेर परसोपंत में इस समय कोरोना का जबर्दस्त संक्रमण फैल रहा है और आठ दिन पूर्व यहां दो सगे भाईयों की कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हो गयी थी. वहीं शुक्रवार को ७१ वर्षीय तीसरे भाई की भी मौत हो गयी. वहीं इस परिवार के पांच लोगों को कोविड हॉस्पिटल में भरती रखा गया है. नेर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने के साथ यहां पर कोरोना के चलते होनेवाली मौतोें का आंकडा ६ हो गया है और इस समय नेर शहर के ३६ लोग कोविड सेंटर में भरती रहकर अपना इलाज करा रहे है.

अकोला में १ की मौत, ५० नये मरीज

अकोला जिले में इस समय यद्यपि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है और यहां पर आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना के ५० नये पॉजीटिव मरीज पाये गये है. वहीं यहां शनिवार की सुबह एक और मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी. इसके साथ ही यवतमाल जिले में कुल संक्रमितों की संख्या ५ हजार ३३९ व मृतक संख्या १७६ पर जा पहुंची है. हालांकि अकोला में इस समय तक ४ हजार १७ मरीजों ने कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज प्राप्त किया है. वहीं इस समय ११४६ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों पर कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.

वाशिम में १०७ नये संक्रमित

वाशिम जिले में विगत २४ घंटों के दौरान कोरोना के १०७ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढकर २ हजार ५७६ पर जा पहुंची है. वहीं शुक्रवार को जिले के १२६ लोगों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. वाशिम जिले में कोरोना मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ रही है और यह इस क्षेत्र के लिए बेहद राहतवाली बात है.

बुलडाणा में १ की मौत, १४५ नये संक्रमित

बुलडाणा जिले में विगत २४ घंटे के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी, वहीं कोरोना के १४५ नये संक्रमित मरीज पाये गये है. इसके साथ ही यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या ४ हजार ५९७ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक ६२ लोगों की मौत हो चुकी है. बुलडाणा जिले में कोरोना का सबसे पहला संक्रमित मरीज २९ मार्च को पाया गया था. qकतु उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद धीरे-धीरे यह संक्रमण जिले में हर ओर पांव पसारने लगा और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संक्रमण को रोकने हेतु तमाम प्रयास किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button