तीन माह में 93 हजार लाभार्थियों ने बदली सस्ते अनाज की दूकान
राज्य सरकार के राशन पोर्टेबिलिटी विकल्प को चुना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – मोबाईल सीम पोर्टेबिलिटी का विकल्प विविध मोबाइल कंपनियों ने उपभोक्ताओं के लिए आरंभ किया है. उसी तरह का विकल्प राज्य सरकार ने सरकारी राशन दूकानों से अनाज का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के लिए उपलब्ध कराकर दिया है. जिसका लाभ जिले के लाभार्थी उठा भी रहे हैं. बीते तीन माह में अमरावती जिले में 93 हजार 268 लाभार्थियों ने अपनी सस्ते अनाज की दूकानों को बदलकर वहां से अनाज लेना शुरु किया है.
यहां बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले के कार्ड धारकों को अल्पदरों में अनाज की आपूर्ति की जाती है. अन्न सुरक्षा योजना, गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारने वाले लाभार्थियों का इसमें वर्गीकरण किया जाता है. इन समूहों में वर्गीकृत किये गये लाभार्थियों को अनाज का वितरण किया जा रहा है. हालांकि इस प्रक्रिया में अनेक मर्तबा राशन दूकानदारों के संबंध मेंं शिकायतें भी मिलती है. कुछ जगहों पर लाभार्थियों को अनेक दिक्कतें आती है. ऐसे लाभार्थियों को नियमित रुप से राशन की आपूूर्ति कराने के लिए पोर्टेबिलिटी सुविधा उपलब्ध कराकर दी गई है. यह सुविधा उन राशन धारकों के लिए हैं, जिन्हें अपने गांव या शहरी क्षेत्र में सरकारी अनाज दूकान चलाने वाले दूकानदार से अनबन हो या फिर राशन दूकानदार की कार्यप्रणाली रास न आयी हो. ऐसे लाभार्थियों के लिये सरकार ने राशन कार्ड पोर्टिबिलीटी की सुविधा उपलब्ध करायी है. बीते तीन माह में 93 हजार 268 लाभार्थियों ने अपने राशन की दूकानों को ही बदल दिया है. गत माह 29 हजार 598 लाभार्थियों ने अपने राशन दूकानदार ही बदल दिए हैं. वहीं 22,570 लाभार्थी अपनी राशन दूकान बदलने की कतार में हैं. जिनमें अमरावती शहर से 12,399, अचलपुर से 6,650, चांदूर बाजार से 1520, अमरावती ग्रामीण से कुल 1420 लाभार्थियों ने अपनी राशन दूकान बदली है. इनमें दर्यापुर के 968,मोर्शी 902,वरुड के 889, चांदूर रेल्वे 831, अंजनगांव सुर्जी 807,धामणगांव रेल्वे 822,धारणी 678,भातकुली के 633, नांदगांव खंडेश्वर के 462, तिवसा के 416,चिखलदरा के 201 लाभार्थियों का समावेश हैं.
मार्च माह में 20 हजार 965 लाभार्थियों ने अपनी राशन दूकान बदली है. इनमें अमरावती के 8,137, वरुड के 723,तिवसा 338, नांदगांव खंडेश्वर के 257, धारणी 549, धामणगांव रेल्वे 692, दर्यापुर के 897, चिखलदरा के 164, चांदूर बाजार के 1130, चांदूर रेल्वे के 647, भातकुली के 471, अंजनगांवसुर्जी के 553, मोर्शी के 705, अचलपुर के 4731, अमरावती ग्रामीण के 971 लाभार्थियों का समावेश है. वहीं अप्रैल माह में 43,705 लाभार्थियों ने अपनी राशन दूकानें बदली है, जिनमें अचलपुर के 9709, अमरावती ग्रामीण 1859, मोर्शी 1211, अंजनगांव सुर्जी 1021,भातकुली के 789, चांदूर रेल्वे 1234, चांदूर बाजार के 2105, चिखलदरा के 208, दर्यापुर के 1629, धामणगांव रेल्वे के 1102, धारणी के 752, नांदगांव खंडेश्वर के 717, तिवसा 691, वरुड 1179, अमरावती के 19499 लाभार्थियों का समावेश है.
-
जून माह में सर्वाधिक लाभार्थियों ने बदले अपने राशन दूकान
जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल टाकसाले ने बताया कि जिले में भी सरकार की ओर से राशन वितरण प्रणाली सुचारु करने के लिए पोर्टेबिलिटी सुविधा राशन कार्डधारक लाभार्थियों के लए शुरु की गई है. जिसके तहत अमरावती जिले में बीते जून माह में सर्वाधिक 2 9,598 लाभार्थियों ने अपने राशन दूकानों को बदला है और वहां से राशन का लाभ ले रहे हैं.