-
अभी भी 446 मामलों की जांच प्रलंबित
-
100 घटनाओं में चार्जशीट दाखिल
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – कोरोना महामारी ने पिछले वर्ष हाहाकार मचाया. बावजूद इसके राज्य में पुलिस के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने (एसीबी) रिश्वतखोरों पर धडक कार्रवाई शुरु ही रखी. एसीबी ने पिछले वर्ष में ट्रैप, अपसंपदा व अन्य भ्रष्टाचार इस तरह 663 अपराध दर्ज कर 998 रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की हैं. इसमें से 446 मामले अभी भी एसीबी की जांच में प्रलंबित है. वहीं 100 अपराधों में अभियोग पत्र दाखल किये गए है. अमरावती संभाग में वर्ष 2020 में एन्टी करप्शन ब्युरो ने कुल 85 ट्रैप लगाए और अन्य भ्रष्टाचार के 9 इस तरह कुल 94 मामले दर्ज किये गए थे.
राज्य के रिश्वतखोरों पर कडी नजर रखकर एसीबी उनपर ट्रैप लगाती है. साथ ही भ्रष्टाचार के शिकायतों पर जांच कर अपसंपदा व अन्य भ्रष्टाचार के मामले दाखल करती है. राज्य में एसीबी के अमरावती समेत मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, नाशिक, औरंगाबाद और नांदेड इस तरह आठ विभाग हैं. इन आठ विभागों के माध्यम से एसीबी कार्रवाई करते रहती है. एसीबी ने पिछले वर्ष में 630 ट्रैप, 12 अपसंपदा व अन्य भ्रष्टाचार संबंध में 21 इस तरह कुल 663 अपराध दर्ज किये है. किंतु पिछले कुछ वर्ष के कार्रवाई से तुलना करें तो यह आंकडा काफी कम है.
एसीबी ने की हुई कार्रवाई में रिश्वत लेने में राजस्व विभाग यह प्रथम नंबर पर रहने की बात दिखाई देती है. पिछले वर्ष भी राजस्व विभाग ने सर्वाधिक 156 ट्रैप लगाए गए थे. उसके साथ-साथ पुलिस विभाग का नंबर लगता है. पुलिस विभाग में 154 ट्रैप लगाए गए. पिछले कुछ वर्ष में राजस्व व पुलिस विभाग में सर्वाधिक रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की गई, ऐसा पाया गया है.
पिछले वर्षभर में एसीबी ने राज्य में अपसंपदा के 12 अपराध दर्ज कर 25 लोगों पर कार्रवाई की. इसमें रिश्वतखोरों ने आय से ज्यादा जमा की हुई 9 करोड 71 लाख 56 हजार 978 रुपए की सम्पति का समावेश है तथा एसीबी ने अन्य भ्रष्टाचार के 21 अपराध दर्ज किये. तथा जलसंपदा विभाग के 48 श्रेणी 1 के अधिकारियों समेत 43 निजी व्यक्ति इस तरह कुल 111 रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की गई. जिसमें जलसंपदा विभाग से संबंधित 96 लोगों का समावेश है. कोरोना का संकट कम होते समय रिश्वतखोरी के मामले भी कढते हुए दिखाई दे रहे है. इस वर्ष के 1 जनवरी से 7 फरवरी के बीच रिश्वतखोरी के 77 मामले सामने आये है. इस ट्रैप कार्रवाई में एसीबी ने 107 रिश्वतखोरों पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की. जिससे आने वाले समय में एसीबी की ओर से कार्रवाई की रफ्तार और बढने की संभावना है.
-
2020 में विभाग निहाय हुई कार्रवाई
विभाग ट्रैप अपसंपदा अन्य भ् रष्टाचार कुल
अमरावती 085 00 09 094
पुणे 139 01 02 142
नाशिक 100 04 00 104
औरंगाबाद 093 01 01 094
नागपुर 072 02 09 083
नांदेड 069 00 00 069
ठाणे 045 01 00 046
मुंबई 027 04 00 031
कुल 630 13 21 663
-
पिछले चार वर्ष की कार्रवाई
वर्ष 2019 2018 2017 2016
सापला 0866 0891 0875 0985
अपसंपदा 0020 0022 0022 0017
अन्य 0005 0023 0028 0014
कुल 0891 0936 0925 1,016