अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड वैक्सीन के संग्रहण हेतु 94 कोल्ड चेन पॉइंट

15880 लीटर वैक्सीन के संग्रहण की क्षमता

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए इस समय सूक्ष्म नियोजन यानी माईक्रो प्लानिंग शुरू है. जिसके तहत 94 आईस लाईंड रेफ्रीजरेटर (आयएलआर) में 15 हजार 880 लीटर कोविड वैक्सीन संग्रहित की जा सकती है. इसके पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित निजी चिकित्सकों व उनके मेडिकल स्टाफ, ऐसे कुल 18 हजार लोगों को पहले चरण में कोविड वैक्सीन दी जायेगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का नियोजन अपने अंतिम चरण में है.
इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्व प्रशिक्षण दिया गया है और जिले में 100 स्वास्थ्य पथक बनाये गये है. जिनमें 1 डॉक्टर, 1 पुलिस कर्मचारी, 1 अटेंडंट तथा 2 एएनएम ऐसे कुल 6 लोगों का समावेश किया गया है. मनपा क्षेत्र में 13 और ग्रामीण क्षेत्र में 27 पथकों को तैनात किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन में वेरियस वैक्सीन, वायलर वेक्टर वैक्सीन, नेवेलिक एसिड वैक्सीन व प्रोटीन बेस्ड वैक्सीन का समावेश रहनेवाला है. ऐसे में अमरावती जिले में कौनसी वैक्सीन आनेवाली है और उसके डोज किस तरह से दिये जायेंगे, इसकी जानकारी फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक मार्गदर्शक निर्देश भी अब तक प्राप्त नहीं हुए है. हालांकि इसके बावजूद सरकार की ओर से मिली गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर तमाम तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत मनपा क्षेत्र में पीडीएमसी व नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में पीएचसी व ग्रामीण अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाये जायेंगे.

  •  शीतगृहों की जबर्दस्त तैयारी

कोरोना वैक्सीन के संग्रहण हेतु शीतकरण गृह तैयार करने की प्रक्रिया फिलहाल काफी जोरों पर है. इन शीतकरण गृहों में निश्चित तौर पर कितना तापमान रखना है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. इस समय पीएचसी, उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, तहसील स्वास्थ्य कार्यालय एवं जिला वैक्सीन भंडार इन स्थानों पर वैक्सीन के संग्रहण हेतु दो-दो सौ लीटर की क्षमतावाले आयएलआर रखे जा रहे है. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
शीतगृहों की जबर्दस्त तैयारी करने के साथ ही विभागीय शीत गृह से तहसील के पीएचसी स्थित टीकाकरण केंद्र तक वैक्सीन वैन के जरिये कोविड वैक्सीन पहुंचायी जायेगी. साथ ही वैक्सीन के संग्रहण हेतु मनपा क्षेत्र में 16 व ग्रामीण क्षेत्र में 78 ऐसे कुल 94 कोल्ड चेन पॉइंट तैयार किये गये है. जहां पर मायनस डिग्री तापमान पर वैक्सीन का संग्रहण करने हेतु अंतिम नियोजन तैयार किया जा रहा है. ऐसी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
कोविड वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में पहले चरण के तहत करीब 18 हजार लोगों को यह वैक्सीन लगायी जायेगी. इस हेतु टीम का पूर्व प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है. साथ ही जिन लोगों को पहले चरण के तहत वैक्सीन लगायी जानी है उनकी जानकारी को कंप्यूटर में संकलित किया जा रहा है.
– शैलेश नवाल
जिलाधीश, अमरावती

Related Articles

Back to top button