अमरावतीमुख्य समाचार

946 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 32 की मौत

फिर फूटा ‘कोरोना बम’, संक्रमितों व मौतों की संख्या ने बनाया नया रिकॉर्ड

  •  मृतकों में 19 स्थानीय व 13 बाहरी मरीजों का समावेश

  • 596 को मिला डिस्चार्ज, 1727 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – बुधवार 28 अप्रैल को जिले में अमरावती जिले में फरवरी माह की तरह एक बार फिर कोरोना को लेेकर हालात विस्फोटक होते दिखाई दिये और कोविड संक्र्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया, जब 946 लोगोें की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 63 हजार 818 पर जा पहुंची. वहीं बुधवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 32 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 19 स्थानीय व 13 बाहरी जिलों के मरीजों का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 915 पर जा पहुंची है. वहीं बाहरी जिलों के मृतकों की संख्या को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 39 पर पहुंच गया है. स्थानीय मृतकों में मनपा क्षेत्र के 7 व ग्रामीण क्षेत्र के 12 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा बुधवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 596 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 55 हजार 933 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 970 है, जिनमें मनपा क्षेत्र के 2 हजार 170 व ग्रामीण क्षेत्र के 4 हजार 800 मरीजों का समावेश है. इसमें से 1 हजार 727 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 1 हजार 235 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 4 हजार 8 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं.

Related Articles

Back to top button