अमरावतीमुख्य समाचार

कल 19 केंद्रों पर लगे 963 टीके

676 ने पहला व 287 ने दूसरा डोज लगवाया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – जिले में जारी कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के तहत गत रोज जिले के 19 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 963 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 676 ने पहला तथा 287 नागरिकों ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया. ऐसे में अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 5 लाख 36 हजार 148 पर जा पहुंची है. जिसमें से 4 लाख 606 ने पहला व 1 लाख 35 हजार 542 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है.
वहीं संभाग के पांचों जिलों में अब तक 19 लाख 95 हजार 509 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 15 लाख 30 हजार 383 लोगों ने पहला तथा 4 लाख 65 हजार 126 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है.
बता दें कि, संभाग को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की 40 हजार 300 डोज आवंटित किये गये है. जिसमें से को-वैक्सीन के 12 हजार 800 डोज की खेप प्राप्त हुई है. वहीं रविवार को कोविशिल्ड वैक्सीन के 27 हजार 500 डोज की खेप प्राप्त हुई है. जिसके तहत अमरावती जिले को को-वैक्सीन के 2 हजार 600 तथा कोविशिल्ड के 6 हजार 200 ऐसे कुल 8 हजार 800 डोज की खेप उपलब्ध करायी गई है. इसके अलावा अकोला जिले को 1 हजार 500 को-वैक्सीन, 5 हजार 200 कोविशिल्ड, यवतमाल को 2 हजार 500 को-वैक्सीन, 7 हजार 500 कोविशिल्ड, बुलडाणा को 3 हजार को-वैक्सीन, 6 हजार 500 कोविशिल्ड तथा वाशिम जिले को 3 हजार 200 को-वैक्सीन तथा 2 हजार 100 कोविशिल्ड के डोज उपलब्ध कराये गये है. वैक्सीन के इस नये स्टॉक के जरिये सोमवार से टीकाकरण काम एक बार फिर पूरी रफ्तार के साथ शुरू हुआ. जिसका विवरण मिलना बाकी है.

Back to top button