अमरावतीमुख्य समाचार

चार दिनों में 97199 महिलाओं ने की यात्रा

महिला सम्मान योजना हिट

* कंट्रोलर नीलेश बेलसरे व्दारा जानकारी
अमरावती/दि.21- राज्य परिवहन निगम के विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने बताया कि, शिंदे-फडणवीस सरकार की महिला सम्मान योजना अंतर्गत आधे किराए पर सफर चार दिनों में ही अमरावती के 8 डिपो में 97199 महिलाओं ने लाभ उठाया. 27 लाख रुपए का कलेक्शन महिलाओं से हुआ है. इतनी ही राशि राज्य सरकार एसटी निगम को देगी. बेलसरे ने यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. अमरावती डिपो के नियंत्रक अभय बिहुरे और अन्य भी उपस्थित थे. बेलसरे ने एसटी निगम की आगामी योजना और अमरावती स्थानक को स्मार्ट बनाए जाने के प्रोजेक्ट तथा नई बसों के विषय में भी मीडिया को जानकारी दी.
* दर्यापुर व चांदुर रेलवे में सजग
महिला सम्मान योजना का लाभ उठाने में अमरावती विभाग अंतर्गत दर्यापुर व चांदुर रेलवे की महिलाएं अव्वल रही. दर्यापुर में 13921 और चांदुर रेलवे में 13383 महिला यात्रियों ने योजना का लाभ लिया. उनके आधे किराए के क्रमश: 3.41 लाख और 2.54 लाख रुपए शासन अदा करेगी. डिपो निहाय महिला सम्मान लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार है – अमरावती 10590, बडनेरा 9969, परतवाडा 12297, वरुड 12589, मोर्शी 12055, चांदूर बाजार 12395.
* दूसरे राज्य में लाभ नहीं
बेलसरे ने स्पष्ट कर दिया कि, यह योजना महाराष्ट्र राज्य तक सीमित है. पडोसी राज्यों से गुजरने वाली एसटी बसों का प्रदेश की सीमा तक ही लाभ प्राप्त होगा. आगे का किराया पूरा वसूल किया जाएगा.
* 361 बसेस, 1968 फेरियां
बेलसरे ने बताया कि, अमरावती विभाग में परिवहन निगम की 465 बसेस थी. किंतु 40 गाडियां स्क्रैप हो गई. 25 शिवशाही निजी थी, वह वापस हो गई. जबकि 25 बसों को माल ढूलाई के लिए लगा दिया गया था. जिससे अभी 361 बसेस 1968 फेरियां कर रही है. 2 वर्ष पहले यह संख्या 2200 से अधिक थी.
* स्मार्ट स्थानक योजना हेतु प्रस्ताव
अमरावती बसस्थानक को स्मार्ट योजना के तहत प्रस्ताव भेजने कहा गया है. उसकी प्रक्रिया चल रही है. उससे पहले 20 लाख रुपए मरम्मत के लिए प्राप्त हुए है. उसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण होकर मरम्मत का कार्य जल्द हो जाएगा.
* महिनेभर में 20 नई बसें
बेलसरे ने बताया कि, अगले 15-20 दिनों में 20 नई बसेस अमरावती को मिलने जा रही है. ऐसे ही इलेेक्ट्रिक बसों का भी शीघ्र प्रावधान होना है. इसके लिए सर्वेक्षण हो चुका है. सर्वे के अनुसार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. जिले में आधा दर्जन स्टेशन होंगे. 280 किमी के अंतराल पर चार्जिंग स्टेशन रहना आवश्यक है.
* अपना खर्च आप निकालें
ेएसटी के विभागीय कंट्रोलर ने बताया कि, मुख्यालय से प्रत्येक डिपो को अपना खर्च की खुद ही व्यवस्था करने कहा गया है. जिससे डीजल, टोल, कलपूर्जे, बिजली-पानी, कर्मियों का वेतन आदि का खर्च डिपो को ही करना है. जिसकी कोशिश चालू है.
बॉक्स
* 7 माह में 16 लाख बुजुर्ग
प्रदेश में गत अगस्त माह से 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हेतु एसटी बस की यात्रा नि:शुल्क की गई है. जिसका अमरावती संभाग में 16 लाख 12 हजार से अधिक बुजुर्गो ने लाभ उठाने की जानकारी भी बेलसरे ने दी. सर्वाधिक 51 हजार बुजुर्ग यात्री चांदूर रेलवे में रहे. बडनेरा में 27 हजार से अधिक बुजुर्गो ने एसटी बसों में सफर किया.

Related Articles

Back to top button