अमरावतीमुख्य समाचार

98 फीसदी कोविड बेड पडे है खाली

कोविड संक्रमण का असर हुआ सुस्त

अमरावती/दि ११ – जिले में विगत जून माह से कोविड संक्रमितों की संख्या में बडी तेजी से कमी आना शुरू हुई. जिसके चलते अब जिले में बनाये गये कोविड अस्पतालों में 98 फीसदी आयसीयू व ऑक्सिजन बेड रिक्त पडे है. इसके साथ ही जारी जुलाई माह के दौरान रोजाना पाये जानेवाले संक्रमितों का पॉजीटीविटी रेट भी एक प्रतिशत से कम औसत पर आ गया है. जिससे अधिकांश कोविड अस्पताल अब खाली पडे दिखाई दे रहे है. जिले में कुल 45 सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में 3 हजार 558 बेड उपलब्ध है. जिसमें से इस समय 98 फीसद बेड रिक्त पडे है.

 

Back to top button