अमरावतीमुख्य समाचार

आज 99 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर आया उछाल

  • कुल संक्रमितों की संख्या हुई 17 हजार 212

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२१ – जिले में शनिवार 21 नवंबर का कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिखाई दी और संक्रमितों की संख्या में दुबारा जबर्दस्त उछाल आया है. शनिवार को 99 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 212 पर जा पहुंची. शनिवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 71 और रैपीड एंटीजन टेस्ट में 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिनमें 2 अल्पवयीन बच्चों सहित 73 पुरूषों व 24 महिलाओं का समावेश रहा. इन संक्रमितों में 47 लोग अमरावती के शहरी क्षेत्र से है और 52 लोग ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखते है. जिसमें वरूड एवं अचलपुर-परतवाडा परिसर के अधिकांश लोगों का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि, विगत सितंबर माह में जहां एक ओर रोजाना 250 से 300 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे और जिले में लगभग हाहा:कारवाली स्थिति मची हुई थी. वहीं दूसरी ओर अक्तूबर व नवंबर माह के दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आती दिखाई दी और रोजाना पाये जानेवाले कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से घटनी शुरू हुई. जिसे लेकर अमरावती शहर व जिलावासी राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितोें की संख्या एक बार फिर उछाल भरती दिखाई दे रही है और शनिवार को लंबे समय बाद एक साथ 99 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसे लेकर काफी हद तक हडकंप मचा हुआ है.

Related Articles

Back to top button