अमरावतीमुख्य समाचार

दो व्यापारिक प्रतिष्ठानोें के ९ लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

  • शहर में सभी दूकानदारों व उनके कर्मचारियों की रैपीड एंटीजन टेस्ट शुरू

  • अब तक ४५० की हुई कोरोना जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के लगातार बढ रहे खतरे को देखते हुए शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों व आस्थापनाओं के संचालकों से आवाहन किया गया था कि, वे खुद की कोरोना टेस्ट करवाने के साथ ही अपने यहां काम करनेवाले सभी लोगों की रैपीड एंटीजन कोरोना टेस्ट करवाये. जिसके बाद बीते शनिवार से विलासनगर की मनपा शाला तथा दशहरा मैदान के आयसोलेशन दवाखाने में स्थित रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर में सभी दूकानदारों व उनके कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग करने का काम शुरू किया गया. विगत तीन दिनों से की जा रहीं इस जांच में शहर की एक विख्यात मिठाई की दूकान में काम करनेवाले ४ लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है. वहीं गांधी चौक स्थित एक ब्राण्डेड कपडा शोरूम में काम करनेवाले पांच लोगोें की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले ने बताया कि, अमरावती शहर में अब अनलॉक के तहत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुलने की छूट दी जा चुकी है और लगभग सभी दूकानों में अच्छीखासी ग्राहकी का माहौल है. ऐसे में दूकानदारों एवं उनके यहां काम करनेवाले लोगों के कोरोना संक्रमित होने का काफी खतरा है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन ने सभी दूकानदारों को अपने यहां काम करनेवाले कर्मचारियों सहित अपनी कोरोना जांच करवाने का आवाहन किया था. प्रशासन का मानना है कि, दुकानदार एवं कर्मचारी दिनभर में अनेकोें ग्राहकों के सीधे संपर्क में आते है. ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा काफी अधिक बढ जाता है. अत: सभी व्यापारियोें ने अपनी खुद की कोरोना जांच करवाने के साथ-साथ अपने यहां काम करनेवाले कर्मचारियों की भी कोरोना टेस्टिंग करवानी चाहिये.

corona-positive-amravati-mandal

सभी दुकानदारों ने मनपा के साथ सहयोग करना चाहिए

महानगर चेंबर ने किया व्यापारियों से आवाहन वहीं दूसरी ओर महानगर चेंबर द्वारा एक परिपत्रक जारी करते हुए कहा गया है कि, यद्यपि मनपा प्रशासन द्वारा किसी भी व्यापारी से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए जोर जबर्दस्ती नहीं की जा रही है, लेकिन यह उपक्रम सभी व्यापारियों एवं उनके यहां काम करनेवाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है. अत: सभी व्यापारियों ने इस अभियान में मनपा प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए और अपने कर्मचारियों के साथ ही खुद की भी कोरोना टेस्टिंग करवा लेनी चाहिए. क्योंकि यह उनके व उनके परिवारों की सुरक्षा का सवाल है. महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव घनश्याम राठी ने इस उपक्रम हेतु जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, महापौर चेतन गावंडे, जिलाधीश शैलेश नवाल, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के प्रति आभार भी ज्ञापित किया है.

रोजाना सुबह १० से शाम ५ बजे तक चल रहा रैपीड टेस्ट का काम

बता दें कि, कोरोना सदृश्य लक्षण रहनेवाले मरीजों की जांच करते हुए उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त करने हेतु अमरावती शहर में विलास नगर स्थित मनपा शाला तथा दशहरा मैदान के आयसोलेशन दवाखाने में रैपीड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जहां पर थ्रोट स्वैब सैम्पल देने के २० मिनट बाद ही संबंधित मरीज की पॉजीटिव या निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होती है. इन दोनों सेंटरों पर रोजाना करीब ३०० से ४०० लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांच जा रहे है और जिन मरीजों की रैपीड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आती है, उनके सैम्पलों को विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लेब में भेजकर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग करायी जाती है. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर संबंधित व्यक्ति को कोविड अस्पताल में भरती कराया जाता है.

Related Articles

Back to top button