अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा में २.५४ करोड रुपए के घोटाले का मामला ९ वां आरोपी गिरफ्तार

बस स्टैंड से भाग रहा था नागपुर

  • कल ही अदालत ने खारिज की थी अग्रीम जमानत

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २८मनपा अंतर्गत बडनेरा जोन में निजी शौचालय बनाने के नाम पर फर्जी बिल देते हुए २.५४ करोड रुपए की हेराफेरी की गई. इस मामले में आर्थिक अपराध पुलिस शाखा ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ९वें आरोपी ने गिरफ्तारी से पूर्व अग्रीम जमानत के लिए अदालत में आवेदन किया था. मगर अदालत ने जमानत का आवेदन खारिज कर दिया. इस दौरान आज आरोपी एसटी बस स्टैंड से नागपुरी भागने की फिराक में था.
इसकी भनक लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पराग तौष्णीवाल यह गिरफ्तार किये गए आरके बिल्डर्स कंपनी के संचालक का नाम है. बताया जाता है कि पराग तौष्णीवाल ने बडनेरा जोन अंतर्गत १८७ निजी शौचालय बनाने के नाम पर दो फर्जी बिल मनपा में प्रस्तुत कर इस बिल के भरोसे पराग तोैष्णीवाल ने ३१ लाख ८१ हजार रुपए वसूल किये थे.जब यह मामला उजागर हुआ तब आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने आरोनी तौष्णीवाल की तलाश शुरु की थी. इस दौरान आरोपी पराग तौष्णीवाल ने अदालत में अग्रीम जमानत पाने के लिए आवेदन किया. मगर अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रीम जमानत के आवेदन को खारिज कर दिया. इससे पराग तौष्णीवाल के कभी भी गिरफ्तार होने की संभावना निर्माण हो गई थी. आर्थिक अपराध शाखा पुलिस तौष्णीवाल की सरमर्गी से तलाश कर रही थी. फरारी कांटते हुए तौष्णीवाल पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा था. इस बीच तौष्णीवाल ने एसटी बस स्टैंड से बस पकडकर नागपुर फरार होने का प्लॉन बनाया. पराग तौष्णीवाल आज जैसे ही एसटी बस स्टैंड पर बस पकडने गया. जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने पराग तौष्णीवाल को एसटी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. तौष्णीवाल ने पुलिस के सामने नागपुर भागने की बात कबुल कर ली है. आर्थिक अपराध शाखा पुलिस फिलहाल तौष्णीवाल से कडी पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button