
अमरावती/दि.१६ – मोर्शी तहसील में आनेवाले भाईपुर खेत परिसर में ६० वर्षीय बुजुर्ग के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की घटना सामने आयी है. मृतक का नाम नामदेव शिरभाते बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार
भाईपुर खेत परिसर में नामदेव शिरभाते का खेत है. उनके खेत के गोठे में गाय और भैंसे है. किसान नामदेवा शिरभाते का बेटा दूध व्यवसाय का काम करता है. इसीलिए वह दूध बांटने के लिए मोर्शी गया था. मोर्शी से दूध बांटकर आज दोपहर के समय वह अपने खेत में पहुंचा. इस दौरान उसे उसके पिता कहीं पर भी दिखाई नहीं दिए. काफी ढूंढने के बाद ५०० से ७०० फूट पर नामदेव शिरभाते का शव खून से लथपथ अवस्था में दिखाई दिया. अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने का प्राथमिक अनुमान है. मोर्शी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. नामदेव शिरभाते का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी उपजिला अस्पताल में लाया गया है. मामले की जांच मोर्शी पुलिस कर रही है.