-
नांदगांव पेठ के खेत में मिला था शव
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – विगत दिनों नांदगांव पेठ पुलिस थानांतर्गत एक खेत से रेल्वे के रिटायर्ड अधिकारी 61 वर्षीय राकेश पासवान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने नांदगांव पेठ परिसर से शुभम बेहराम धुर्वे नामक एक मजदूर को गिरफ्तार किया है. वहीं इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: बिहार निवासी तथा इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद में रहनेवाले राकेश पासवान अक्सर ही अपनी खेती-बाडी के सिलसिले में गुजरात से बिहार आना-जाना करते थे और नांदगांव पेठ परिसर में रहनेवाले एक व्यक्ति से जान-पहचान रहने के चलते आने-जाने के लिए अमरावती होकर गुजरते थे. इसी के तहत वे विगत 22 अगस्त को नांदगांव पेठ पहुंचे थे. जहां पर राकेश पासवान, शुभम धुर्वे तथा एक अन्य व्यक्ति साथ बैठकर शराब पी रहे थे. जिसमें से खुद शुभम धुर्वे का गावरानी शराब बनाने और बेचने का धंधा है. शराब पीते समय इन तीनों के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ. जिसकी वजह से राकेश पासवान के सिर पर बडा पत्थर मारकर उन्हेें मौत के घाट उतार दिया गया और लाश को गणेश साखरकर नामक व्यक्ति के खेत में स्थित कुएं के पास ले जाकर फेंक दिया गया. जहां से पुलिस ने लाश बरामद करने के साथ-साथ मामले की जांच शुरू की और एक आरोपी को पकड लिया. वहीं हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.