अमरावतीमुख्य समाचार

देसी कट्टा, कारतूस सहित एक आरोपी को दबोचा

अकोट फैल पुलिस की कार्रवाई

अकोला/दि.१ – अकोला शहर के अकोट फैल परिसर के आपातापा चौक में जाल बिछाकर अकोट फैल पुलिस ने एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित युवक को बुधवार की शाम हिरासत में लिया.
बता दें कि बीते कुछ वर्षों से देसी पिस्तौल का इस्तेमाल करने का प्रकार काफी बढ़ गया है. अवैध रूप से देसी कट्टा खरीदी कर पास में रखने का क्रेझ काफी खतरनाक मोड ले रहा है. टीवी, सोशल मीडिया के वीडियो देखकर उसका अनुकरण करने में युवा पीढी चालाक हो गई है. लेकिन इसके गंभीर परिणामों का सामना भी युवा पीढी को भुगतना पड़ रहा है. इसी तरह का वाक्या बुधवार की शाम अकोट फैल परिसर में सामने आया. साधना चौक परिसर निवासी १८ वर्षीय युवक शेख यासीम शेख नाजीम यह कमर पर पिस्तौल बांधकर घूमते पाया गया. जिसकी खबर पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम को मिली. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम ने अपने दलबल के साथ साधना चौक जाकर युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित २६ हजार ७०० रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम, पुलिस निरीक्षक महेंद्र कदम के मार्गदर्शन में पीएसआई नितीन सुशीर, हरीशचंद दाते, सुनील टोपकर, संजय पांडे, श्रीकांत पवार, असलम शहा, शाम आठवे, प्रशांत इंगले, राहुल चव्हाण, दिलीप इंगोले ने की.

Related Articles

Back to top button