दर्यापुर में ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषणों से भरी बैग उड़ायी
४७७ ग्राम सोना व ४० हजार रुपयों की थी नगदी
-
दिनदहाडे शहर में अज्ञात चोरों ने घटना को दिया अंजाम
अमरावती/दि.२४- जिले के ग्रामीण इलाकों में दिनदहाडे चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है. गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाडे के ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बना डाला. अज्ञात बदमाशों ने भरी दोपहर में ज्वेलर्स दुकान में रखी २३ लाख ८० हजार मूल्य की सोने के आभूषणों की बैग पर हाथ साफ कर दिया. बैग में ४७७ ग्राम सोना व ४० हजार रुपयों की नगदी थीं. इस घटना के संबंध में गुरुवार की देर शाम तक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थीं. वहीं इतने बड़े पैमाने पर सोना कहां से और किस लिए लाया गया इसकी जांच करने की जानकारी थानेदार प्रथमेश आत्राम ने दी.
मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर शहर के बनोसा मार्केट के मुख्य मार्ग पर राजदीप ज्वेलर्स की दुकान है. यह दुकान दीपक प्रांजले की मालिकाना है. यह ज्वेलर्स की दुकान व्यस्ततम इलाके में है. आज सुबह दीपक प्रांजले रोजाना की तरह दुकान की साफ सफाई कर रहे थे. वे हमेशा सुरक्षा के लिहाज से रोजाना दुकान में रखे सोने के आभूषण व नगदी रकम अपनी बैग में भरकर रखते है और जरूरत पडने पर उपयोग में लाते है. साफ सफाई करते समय उन्होंने बैग कांउटर के पास रखी थीं. उस बैग में तकरीबन ४७७ ग्राम सोना व ४० हजार रुपयों की नगदी थीं. साफ सफाई करने के बाद कुछ पल के लिए दीपक काउंटर के पीछे झाडू रखने के लिए गए, इसके बाद उन्होंने काउंटर का कांच पोंछा तब उनको बैग गायब दिखाई दी. बैग को तलाशने पर कहीं भी नहीं दिखाई दी. हालांकि काउंटर के सामने गद्दी पर चोरों के जूतों के निशान दिखाई दिए. इसके बाद सराफा व्यवसायी ने हल्लाबोल मचाना शुरू कर दिया. आस पास के दुकानदार भी सराफा व्यवासायी की दुकान में पहुंचे. वहीं तुरंत पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर दुकान के आस-पास वाले दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को जांचा. जिसमें सोने के आभूषणों से भरी बैग अज्ञात बालक चुराकर ले जाते हुए दिखाई दिया. बालक की पहचान नहीं हो पायी है. आस-पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि वे तीन लोग थे जो मोटरसाइकिल पर फरार हुए है. अमरावती अपराध शाखा के थानेदार तपन कोल्हे, दर्यापुर पुलिस थाने के निरीक्षक प्रथमेश आत्राम, शरद सारसे व उनकी टीम मामले की जांच कर रही है. दिन दहाडे भरी दोपहर के समय चोरी की घटना घटित होने से व्यापारी क्षेत्र में हडकंप मच गया है.