महाराष्ट्रमुख्य समाचार

लता दीदी के स्वास्थ्य में थोडा सुधार

दवाईयों का दिख रहा असर

* गानकोकिला के जल्द ठीक होने के आसार

मुंबई/दि.22- भारत की गानकोकिला कही जाती लता मंगेशकर विगत कुछ दिनों से कोविड व निमोनिया से पीडित व संक्रमित रहने के चलते ब्रीच कैण्डी अस्पताल के आयसीयू में भरती है. जहां पर उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने आज हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया कि, इस समय लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में थोडा सुधार दिखाई दे रहा है और उन पर दवाईयों का अच्छा परिणाम भी होता दिख रहा है. जिसके चलते उनके जल्द ठीक होने के आसार भी देखे जा रहे है. साथ ही यह भी कहा गया कि, लता मंगेशकर को लेकर सभी तरह की आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है.
बता दें कि, लता मंगेशकर के घरेलू सहायक की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी. जिसके बाद लता दीदी भी कोविड संक्रमित पायी गई और स्वास्थ्य बिगड जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था.

Back to top button