महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अजित पवार के साथ आने से भाजपा के एक नेता का अवसर चुका

कैबिनेट की एक समिति से विखे पाटिल हुए बाहर

मुंबई दि.30– राकांपा नेता अजित पवार के शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद इसका झटका भाजपा व शिंदे गुट वाली सेना के विधायकों पर भी पड रहा है. भाजपा के हिस्से में रहने वाले कई महत्वपूर्ण विभागों पर अजित पवार गुट ने अपना कब्जा कर लिया है. वहीं अब मंत्री मंडल की मूलभूत सुविधा समिति से राजस्व मंत्री राधाकृृष्ण विखे पाटिल को हटाकर उनके स्थान पर अजित पवार गुट के दिलीप वलसे पाटिल को इस समिति में स्थान दिया गया है. यानि अजित पवार गुट की वजह से भाजपा को एक ओर पद से अपने नेता को हटाना पडा.
उल्लेखनीय है कि, अजित पवार गुट ने सरकार में शामिल होते ही कई महत्वपूर्ण मंत्री पदों को अपने कब्जे में लिया. जिसके चलते भाजपा व शिंदे गुट के कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया. हाल ही में मंत्री गिरीष महाजन ने अपने पास से क्रीडा मंत्रालय निकल जाने को लेकर अफसोस जताया था. वहीं अब भाजपा के एक और मंत्री को मंत्री परिषद की महत्वपूर्ण समिति से बाहर कर दिया गया है. साथ ही उस सीट को अजित पवार गुट वाली राकांपा के हिस्से में दे दिया गया है. जिसके चलते अब धीरे-धीरे अजित पवार गुट को लेकर भाजपा के साथ-साथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायकों में भी असंतोष दिखाई देने लगा है.

Related Articles

Back to top button