अमरावतीमुख्य समाचार

शरजिल उस्मानी के खिलाफ दर्ज हो धार्मिक अवमान का मामला

पूर्व पालकमंत्री पोटे के नेतृत्व में शहर भाजपा ने उठायी मांग

  • राजापेठ थाने में एल्गार परिषद के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – विगत 30 जनवरी को पुणे में आयोजीत एल्गार परिषद नामक कार्यक्रम के दौरान अलीगढ मुस्लिम विद्यापीठ से आये शरजिल उस्मानी नामक वक्ता ने भारतीय गणराज्य व हिंदू धर्म को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषण दिया. ऐसे में शरजिल उस्मानी के खिलाफ देशद्रोह सहित धार्मिक भावनाएं भडकाने का मामला दर्ज किया जाये. इस आशय की मांग का निवेदन पूर्व जिला पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील व भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में शहर भाजपा द्वारा राजापेठ थाने के पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, शरजिल उस्मानी ने अपने वक्तव्य में भारतीय न्याय व्यवस्था, विधिमंडल व प्रशासकीय व्यवस्था का अपमान करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि, वह भारतीय गणराज्य को नहीं मानता. साथ ही इस भाषण के दौरान उसने हिंदुओें को लेकर बेहद आपत्ति जनक बयानबाजी करते हुए यह भी कहा कि, हिंदुस्थान में हिंदू समाज बुरी तरीके से सड चुका है. शरजिल उस्मानी द्वारा दिये गये भाषण के वीडियो वायरल होते ही समूचे हिंदू समाज में इस समय तीव्र संताप की लहर है. ऐसे में शरजिल उस्मानी के खिलाफ जल्द से जल्द देशद्रोह व धार्मिक भावना भडकाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर व पार्षद आशिष अतकरे, लवीना हर्षे, स्वाती कुलकर्णी सहित प्रा. रविंद्र खांडेकर, गजानन देशमुख, दीपक खताडे, अविनाश देउलकर, मंगेश खोंडे, अजय सारस्कर, सतीश करेसिया, राजेश गोयनका, संजय पांडे व राजेश आखेगांवकर सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button