नऊ वर्षीय बच्ची के साथ चिकन विक्रेता ने किया दुराचार

बुलढाणा/दि.15 – जिले के पिंपलगांव राजा स्थित पेठपुरा में रहनेवाले रेहान खान मुख्तार खान (24) नामक चिकन सेंटर चलानेवाले युवक ने परिसर में ही रहनेवाली 9 वर्षीय मासूम बच्ची को 50 रुपए की नोट देने का लालच दिखाते हुए उसे दुकान के भीतर बुलाया और फिर उसके साथ दुराचार किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में अच्छे-खासे रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गई. पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही पिंपलगांव राजा पुलिस ने आरोपी को नांदुरा तहसील के वसाडी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची अंडे खरीदने के लिए रेहान खान के चिकन सेंटर पर पहुंची थी. इस समय रेहान खान ने 50 रुपए की नोट देने का लालच दिखाते हुए उक्त बच्ची को अपने दुकान के भीतर बुलाया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. यह बात उक्त नाबालिग बच्ची ने अपने रिश्तेदारों को बताई, तो बच्ची के परिजनों व रिश्तेदारों ने पिंपलगांव राजा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई. इस समय तक पिंपलगांव राजा पुलिस थाने पर करीब 700 से 800 लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया था. इस समय पुलिस द्वारा पीडिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए जाने के साथ ही आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसकी तलाश करनी शुरु की गई और आरोपी रेहान खान को नांदुरा तहसील के वसाडी परिसर से गिरफ्तार किया गया.