इर्विन व डफरीन का हो फायर ऑडिट, अग्निशमन व्यवस्था के लिए दी जाए निधी
विधायक रवि राणा ने उठाया सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा का मामला
मुंबई/दि.19 – महाविकास आघाडी की सरकार के समय राज्य के अमरावती सहित यवतमाल व भंडारा जिले के सरकारी अस्पतालों में आग लगी थी और भंडारा के अस्पताल में करीब 10 बच्चों की जलकर मौत हुई थी. भविष्य में ऐसा कोई हादसा घटित ना हो, इस बात के मद्देनजर अमरावती जिले सहित सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों का जल्द से जल्द फायर ऑडिट किया जाना चाहिए. साथ ही अमरावती के इर्विन व डफरीन अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्था को चूस्त-दुरुस्त करने हेतु ढाई करोड रुपए की निधि उपलब्ध कराई जानी चाहिए. इस आशय की मांग बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्बारा विधानसभा में उठाई गई.
राज्य विधान मंडल के पावस सत्र दौरान विधानसभा के कामकाज में हिस्सा लेते हुए विधायक रवि राणा ने अमरावती शहर में स्थित जिला सामान्य अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल, विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के साथ ही अमरावती महानगरपालिका की इमारत का फायर ऑडिट करने एवं इन सभी स्थानों पर अग्निशमन यंत्रणा तत्काल लगाने हेतु 2.50 करोड रुपए की निधी दिए जाने की मांग की. जिस पर मंत्री उदय सामंत ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया.