-
देवी की १६ मूर्तियां भी की गई जप्त
-
एक महिला व एक पुरूष को लिया गया हिरासत में
-
घर पर ही छापते थे सौ, दो सौ व पांच सौ के नकली नोट
हिंगोली/दि.३- हिंगोली पुलिस ने हिंगोली शहर में नकली नोट छापनेवाली एक टोली का पर्दाफाश किया है. इस टोली के पास से १७ लाख रूपये के नकली करन्सी नोट सहित देवी की १६ मूर्तियां भी जप्त की गई है. साथ ही इस मामले में एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से नोटों की छपाई हेतु प्रयोग में लाये जानेवाले एक प्रिंटर व अन्य छपाई साहित्य को बरामद किया गया है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इस टोली को पकडने हेतु जिला पुलिस अधिक्षक योगेशकुमार के मार्गदर्शन में विगत चार दिनों से आरोपी के खिलाफ ट्रैप लगाते हुए कार्रवाई की जा रही थी और पूरी जानकारी के पुख्ता होने के बाद आनंद नगर क्षेत्र निवासी अरूण हनवते नामक व्यक्ति के घर में किराये से रहनेवाले संतोष जगदेवराव सूर्यवंशी (देशमुख) तथा छायाबाई गुलाबराव भु्नतार के यहां छापा मारा गया. जहां से बडे पैमाने पर सौ, दो सौ व पांच सौ सहित दो हजार रूपये मूल्यवाली नकली नोटें तथा प्रिंटींग, स्कैनिंग व झेरॉक्स की एकत्रित सुविधा रहनेवाली कॅनॉन कंपनी की मशीन सहित नकली नोट तैयार करने के काम में लगनेवाले अन्य साहित्य बरामद किया गया. इन फर्जी नोटों का मूल्य १७ लाख ४७ हजार ३५० रूपये आका गया है. साथ ही यहां से २० हजार रूपये मूल्य की असली नोटें भी बरामद की गई है.
इसके अलावा आरोपियों के पास से १७ हजार ९७५ रूपये की प्रिंटीग मशीन व अन्य साहित्य तथा ६ लाख ४५ हजार रूपये मूल्य की कार ऐसे कुल २४ लाख ३० हजार ३२५ रूपये मूल्य का माल जप्त किया गया. इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से महालक्ष्मी देवी की पीले रंग की धातु से निर्मित १६ मूर्तियां बरामद की गई है. पता चला है कि, इस टोली के सदस्यों द्वारा लोगों को अपने पास देवी महालक्ष्मी की सोने से निर्मित पुरातनकालीन मूर्ति रहने का झांसा दिया जाता था और उन्हेें यह मूर्तियां गुप्त धन में मिली रहने का झांसा देते हुए उंची कीमतों पर बेची जाती थी. हिंगोली में नकली नोटों की छपाई करते हुए इन नोटों को चलन में लानेवाले और नकली सोने की मूर्ति बेचनेवाले गिरोह का पर्दाफाश होते ही पूरे परिसर में जबर्दस्त सनसनी व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने द्वारा दोनोें आरोपियों को अपनी हिरासत में लेते हुए इन दोनों आरोपियोें के अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है.