अमरावतीमुख्य समाचार

सेना प्रत्याशी देशपांडे के खिलाफ आचारसंहिता उल्लंघन का अपराध दर्ज हो

संगीता शिंदे ने संभागीय आयुक्त से मिलकर की शिकायत

  • गत रोज देशपांडे के प्रचारार्थ आयोजीत प्रचारसभा पर उठाया आक्षेप

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – इस समय समूचे महाराष्ट्र राज्य में महामारी प्रतिबंधक अधिनियम १८९७, आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम २००५ तथा फौजदारी प्रक्रिया संहिता १९७२ की धारा १४४ लागू है. जिसकी वजह से किसी भी तरह की राजनीति या प्रचार सभा को आयोजीत करने की अनुमति नहीं है. लेकिन इसके बावजूद गत रोज अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड रहे प्रा. श्रीकांत देशपांडे के प्रचारार्थ अमरावती में प्रचार सभा आयोजीत की गई थी. जिसमें राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Uday Samant Minister Higher Tutor Education), जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (District Foster Minister Ed Yashomati Thakur) एवं शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू (Minister State School Education Bachchu Kadu) सहित सैंकडों लोग उपस्थित हुए थे. यह सीधे-सीधे उपरोक्त सभी अधिनियमों के साथ-साथ आदर्श चुनावी आचारसंहिता का भी उल्लंघन है. ऐसे में प्रत्याशी श्रीकांत देशपांडे सहित उनकी प्रचार सभा में उपस्थित सभी लोगों के खिलाफ कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का उल्लंघन करने के संदर्भ में अपराध दर्ज किया जाये. इस आशय की मांग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव लड रहीं शिक्षण संघर्ष संगठन की अध्यक्षा व प्रत्याशी संगीता शिंदे द्वारा की गई है. इस संदर्भ में अपना शिकायती पत्र सौंपे हेतु संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय पहुंची संगीता शिंदे ने आयुक्त पीयुष qसह की अनुपस्थिति में उपायुक्त अजय लहाने से चर्चा की. साथ ही कहा कि, वे एक सामान्य प्रत्याशी है, तो उन पर प्रशासन द्वारा तमाम तरह के प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देश लादे जा रहे है और प्रत्याशियों की हर हरकत पर वीडियो कैमेरे के जरिये नजर रखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष से जुडे लोग खुलेआम कोरोना प्रतिबंधात्मक निर्देशों का उल्लंघन करते हुए प्रशासन की आंखों के सामने प्रचार सभा कर रहे है. जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में यदि राजस्व आयुक्तालय द्वारा संबंधित प्रत्याशी एवं उनकी प्रचार में उपस्थित नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाता है, तो वे भी कल से समूचे संभाग में प्रचार सभाएं लेना शुरू करेंगी. इस समय संभागीय आयुक्त पीयूष qसह से मुलाकात करने पर अडी संगीता शिंदे ने संभागीय आयुक्तालय में यह कहते हुए ठिय्या आंदोलन शुरू किया कि, जब तक उनकी आयुक्त पीयूष qसह से मुलाकात नहीं होती और जब तक अमरावती में प्रचार सभा आयोजीत करनेवाले प्रत्याशी व प्रचार सभा में उपस्थित नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं होता, तब तक वे यहां से नहीं जायेगी. संभागीय आयुक्तालय में संगीता शिंदे द्वारा अकस्मात शुरू किये गये इस आंदोलन की वजह से यहां काफी देर तक हडकंप मचा रहा.

Related Articles

Back to top button