अमरावतीमुख्य समाचार

माँ-बेटी की घर मे सडी-गली लाश मिली

वर्धा के सावंगी झाडे गाँव की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – वर्धा जिले के सावंगी झाडे गाँव मे आज रविवार को सुबह दस बजे के दौरान एक घर में माँ-बेटी की सडीगली लाश मिलने से सनसनी मची. मृतक मां-बेटी की शिनाख्त सुभद्रा डोमाजी मांडवकर, 80 व सुरेखा हरीशचंद्र पाचखंडे 45 के तौर पर हुई है. यह दोनो अपने परिवार से अलग रहती थी. पिछले कुछ दिनों से सुरेखा बीमार थी और कुछ दिन पहिले वह हिंगणघाट से अस्पताल से आई थी. लेकीन उसके बाद दोनो बाहर नही दिखी. आज सुबह मृत महिला की बहु जिजाबाई मांडवकर को जब घर के भीतर से बदबू आती महसूस हुई, तब उसने घर जाकर देखा, तो दोनो की सडीगली लाशे वहाँ पडी थी. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button